सख्ती से करे नियम का पालन
![]() |
ट्रैफिक पुलिस और 7X वेलफेयर टीम |
नोयडा :ट्रैफिक पुलिस और 7X वेलफेयर टीम ने सड़क सुरक्षा हेतु अभियान सेक्टर 49/78 के नए बने यू टर्न पर चलाया।जहां नियम तोड़ने वालो को रोककर उन्हें समझाया गया वही हर नियम तोड़ने वाले ने नए बहाने देकर चालान न करने की जिरह भी किया।।
एक तरफ जहां सरकार द्वारा दुर्घटना को हर तरीके से कम करने की कोशिश की जा रही है ऐसे में आम जनता को भी सड़क पर चलते हुए सजग रहने के बारे में सोचना होगा।नए बने यू टर्न पर लगे बैरिकेड पर रिफलेक्ट लगाने की जरूरत है, वही दूसरी तरफ सड़को पर गिट्टी को साफ करने की जरूरत है जिससे बाइक या सायकिल वाले न फिसले, इस कार्य हेतु नोयडा प्राधिकरण को भी पहल करनी चाहिए।
![]() |
ट्रैफिक पुलिस |
ऐसे कारण भी दुर्घटना को बढ़ावा देते है।
अभियान में ट्रैफिक पुलिस से मुनेश कुमार, ओम वीर और टीम से संजीव कुमार ,महेश , गिरिराज बहेडिया , राकेश झा, विंग कमांडर धीरज शर्मा , विक्रम सेठी और ब्रजेश शर्मा का सहयोग मिला।
आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें