Noida:bमहात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फूले जी की जयंती धूमधाम से मनाई,ज्योतिबा फुले ने दलित शोषित के साथ-साथ महिलाओं के उत्थान एवं शिक्षा के लिए बहुत कार्य किया - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

12/04/2025

Noida:bमहात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फूले जी की जयंती धूमधाम से मनाई,ज्योतिबा फुले ने दलित शोषित के साथ-साथ महिलाओं के उत्थान एवं शिक्षा के लिए बहुत कार्य किया

सपा नोएडा महानगर ने महात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फूले जी की जयंती के साथ साथ स्वाभिमान- स्वमान समारोह व पीडीए चर्चा का भी किया आयोजन..

Noida: B Mahatma Jyotirao Govind Rao Phule ji celebrated with great pomp, Jyotiba Phule did a lot of work for the upliftment and education of women along with Dalit exploited.
सपा नोएडा महानगर कैंप कार्यालय सेक्टर 53


सपा नोएडा महानगर ने सपा नोएडा महानगर कैंप कार्यालय सेक्टर 53 कंचनजंगा मार्केट में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फूले जी की जयंती धूमधाम से मनाई। महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने दलित शोषित के साथ-साथ महिलाओं के उत्थान एवं शिक्षा के लिए बहुत कार्य किया उन्होंने विधवा विवाह का समर्थन किया। वही अंबेडकर बिहार सेक्टर 37 में बाबा साहब वाहिनी के अध्यक्ष उदय सिंह व उपाध्यक्ष रविंद्र गौतम के नेतृत्व में स्वाभिमान- स्वमान समारोह का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए महानगर महासचिव विकास यादव ने भारतीय लोकतंत्र में बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए योगदान और भारतीय संविधान पर लोगों को जागरूक करने का काम किया। उसके बाद सेक्टर 17 जेजे कॉलोनी में वीर बहादुर के नेतृत्व में पी डी ए चर्चा का आयोजन किया गया। जेजे कॉलोनी में रह रहे लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया गया और जल्द ही यथासंभव समाधान की बात कही गई। उपस्थिति मुख्य लोगों में 

शालिनी खारी, रामवीर यादव, कमल गौतम, उदय सिंह,सरवन मास्टर,अनुराग यादव, राम सहेली, रविंद्र गौतम, राणा मुखर्जी, सौरभ चौहान ,दीपक कुमार, नवीन कुमार, वीर सिंह, लखीराम, कमल सिंह, राजेंद्र ,विनोद कुमार, परमाल सिंह, राजू ,संजय सुरेश, महेश, भोला ,हनी सिंह ,गोलू, शिव कुमार 

सुमित ,रोहित ,मनोज ,सुनील ,दिलदार, अमित, मुकेश ,शिव ,विकास ,अमित, सिराज, जितेंद्र, सुनील, नरेश ,उपेंद्र, अशोक, अनीता ,पूजा ,लक्ष्मी, मोहम्मद अफसर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here