महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधको के साथ की बैठक में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान प्राप्त किये गए उपलब्धियों पर की गयी चर्चा
![]() |
महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह |
हाजीपुर:पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी । इस बैठक में महाप्रबंधक द्वारा पूर्व मध्य रेल पर समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान प्राप्त किए गए उपलब्धियों पर चर्चा की गयी । महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने पूर्व मध्य रेल द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी ।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्व मध्य रेल की कुल प्रारंभिक आय 31,575 करोड़ रूपए रही जो अब तक का रिकॉर्ड है तथा भारतीय रेल पर पूर्व मध्य रेल को सर्वाधिक प्रारंभिक आय प्राप्त करने वाला प्रथम क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल हुआ है । माल ढुलाई से 26,354 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ जिससे माल ढुलाई से प्राप्त आय के क्षेत्र में भारतीय रेल में पूर्व मध्य रेल को दूसरा सर्वाधिक आय प्राप्त करने वाला क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल हुआ है ।
इसी तरह यात्री यातायात से प्राप्त रेल राजस्व के क्षेत्र में भारतीय रेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2024-25 में 4602 करोड़ राजस्व प्राप्त हुए हैं । यह राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 4088 करोड़ रूपए की तुलना में 12.56 प्रतिशत अधिक है । इस प्रकार पूर्व मध्य रेल 12.56 प्रतिशत पैसेंजर रेवेन्यू ग्रोथ दर के साथ भारतीय रेल पर सर्वाधिक पैसेंजर रेवेन्यू ग्रोथ दर प्राप्त करने वाला प्रथम क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल किया है ।
पूर्व मध्य रेल माल ढुलाई के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड कायम करते हुए 2024-25 में 202.63 मीलियन टन माल ढुलाई कर माल ढुलाई के क्षेत्र में भारतीय रेल के 04 प्रथम क्षेत्रीय रेल में शामिल होने का गौरव हासिल किया है । इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल यात्री परिवहन के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड कायम करते हुए 2024-25 के दौरान 24 करोड़ से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जो पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 14.68 प्रतिशत अधिक है ।
बैठक को संबोधित करते हुये महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने कहा कि गाड़ियों का समय-पालन, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के कार्य में तेजी लाने, माल लदान, राजस्व में वृद्धि, स्वच्छता एवं कर्मचारी कल्याण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष तथा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें