Indian Rail:राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए तथा धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

01/04/2025

Indian Rail:राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए तथा धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए तथा धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अविध में विस्तार

Indian Rail:राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए तथा धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन  में विस्तार


हाजीपुर:ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन हेतु राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए तथा धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे राजेन्द्रनगर से 01.04.2024 से 30.04.2025 तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन चलायी जाएगी ।  

2. गाड़ी सं. 02394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02.04.2024 से 01.05.2025 तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन चलायी जाएगी ।  


3. गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 06.04.2025 से 27.07.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी ।  

4. गाड़ी सं. 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 07.04.2025 से 28.07.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी । 


5. गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी । 

6. गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 07.04.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी । 


7. गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से  01.04.2025 से 30.06.2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन चलायी जाएगी ।  

8. गाड़ी सं. 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 02.04.2025 से 01.07.2025 तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन चलायी   जाएगी ।  


9. गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 01.04.2025 से 09.04.2025 तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी ।  

10. गाड़ी सं. 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 03.04.2025 से 11.04.2025 तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी ।  


11. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 01.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलायी जाएगी ।  

12. गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब जम्मूतवी से 02.04.2025 से 29.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलायी जाएगी ।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here