Bihar News: महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने व्ही.एन.शर्मा इन्स्टीच्युट,दानापुर में नवनिर्मित बास्केट बॉल कोर्ट का किया उद्घाटन - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

13/04/2025

Bihar News: महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने व्ही.एन.शर्मा इन्स्टीच्युट,दानापुर में नवनिर्मित बास्केट बॉल कोर्ट का किया उद्घाटन

Responsive Ads Here

हाजीपुर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह  एवं पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दानापुर स्थित व्ही.एन.शर्मा इन्स्टीच्युट में नवनिर्मित बास्केट बॉल कोर्ट का फीता काटकर  एवं गुब्बारा उड़ाकर उद्घाटन किया गया।

WhatsApp%20Image%202025-04-13%20at%208.47.04%20PM
मध्य रेल महिला कल्याण संगठन


सबसे पहले दोनो प्रदर्शनी टीम के खिलाड़ियों से महाप्रबंधक ने परिचय प्राप्त किया। महाप्रबंधक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं । इसके पश्चात टीम ब्लैक एवं टीम व्हाईट के खिलाड़ियों ने एक जबरदस्त रोमांचक प्रदर्शनी मैच खेलकर,उपस्थित अधिकारीगणों का मन मोह लिया। काफी रोमांचक मुक़ाबला के उपरान्त टीम व्हाईट 24 प्वाइंट अर्जित कर मैच की विजेता बनी,जबकि निर्धारित अवधि में टीम ब्लैक 22 प्वाइंट अर्जित कर 02 प्वाइंट से पिछड़कर उपविजेता बनी।

विजेता एवं उपविजेता के टीमों के कप्तान को महाप्रबंधक द्वारा ट्राफी प्रदान की गई । 


इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad