दिल्ली में 'विधायक सुनवाई' से होगा सिंगल विंडो समाधान, प्रवेश वर्मा बोले- 100 दिन में दिखेगा बदलाव
प्रवेश वर्मा |
दिल्ली :प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में वर्षों से कोई काम इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि सरकार की नीयत साफ नहीं थी. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है. हम सड़कों की मरम्मत, सीवर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं.
दिल्ली के विधायकों को अब 'सिंगल विंडो' समाधान मिलेगा. दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने जन सुनवाई की तर्ज पर 'विधायक सुनवाई' का नया प्रयोग शुरू किया.इस प्रयोग के तहत रोजाना 10 से 15 विधायक को मंत्री अपने दफ्तर में बुला रहे हैं. सभी विधायकों को अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्या बनाने के लिए कहा गया है. विधायकों की मीटिंग एक साथ कई विभागों के अधिकारियों के साथ करवाई जाती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें