Meerut Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित ब्रह्मपुरी इलाके में अपने पति की हत्या करने वाली मुस्कान की सारी कारगुजारी उसके माता-पिता ने पुलिस के सामने खोल दी. आरोपी मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने ही अपने पति की हत्या की है. यही नहीं आरोपी मुस्कान के पिता ने पुलिस से यह भी कहा कि उनकी बेटी को इस अपराध के लिए सख्त से सख्त सजा दी जाए. आरोपी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसके शव के 15 टुकड़े कर उसे सीमेंट से भरे ड्रम में सील कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है.
Meerut Murder Case |
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
मुस्कान और उसके प्रेमी ने हत्या के बाद सबूत मिटाने और लाश को छिपाने की दोनों आरोपियों ने काफी कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सौरभ राजपूत के रूप में की गई है. वो मर्चेंट नेवी का कर्मचारी था. पुलिस ने बताया कि सौरभ चार मार्च से लापता था. पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संदेह के आधार पर पुलिस ने सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को हिरासत में लिया है.
माता पिता ने मांगी बेटी के लिए सख्त से सख्त सजा
आरोपी मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि हत्या के बारे में उनकी बेटी ने उन्हें जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने बताया कि उसने ही अपने पति की हत्या की है. पिता ने अपनी बेटी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनका दामाद सौरभ उनके बेटे की तरह था. पिता ने यह भी कहा कि ‘जब उनकी बेटी ने उन्हें सौरभ की हत्या के बारे बताया तो हमने अपनी बेटी को सीधे पुलिस के हवाले कर दिया’.
हत्याकांड के बाद प्रेमी के साथ छुट्टियां मनाने चली गई थी मुस्कान
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूली, उन्होंने बताया कि चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. मुस्कान और उसके प्रेमी ने स्वीकार किया कि उन्होंने सौरभ के शव के टुकड़े किये और ड्रम में रखकर उसे सीमेंट से सील कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी अपने प्रेमी साहिल के साथ छुट्टियां मनाने चली गई थी. सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें