लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

17/03/2025

लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

Bridge no. Changes in operation of trains due to traffic blocks for engineering work at 110
फाइल फोटो 


परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें


1. दिनांक 21, 28 मार्च, 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 

2. दिनांक 24, 31 मार्च, 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 

3. दिनांक 21, 28 मार्च, 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल 

4. दिनांक 24, 31 मार्च, 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 


मार्ग परिवर्तन-

1. नाहरलगुन से 18, 22, 25 एवं 29 मार्च तथा 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22 एवं 26 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद- गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रूकेगी।


2. आनन्द विहार टर्मिनल से 20, 23, 27 एवं 30 मार्च तथा 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 22412 आनन्द विहार टर्मिनल-नाहरलगुन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रूकेगी।


3. दरभंगा से 20, 24, 27 एवं 31 मार्च तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद- गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूण्डला एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

4. कटिहार से 20, 24, 27 एवं 31 मार्च तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद- गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


5. बरौनी से 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर-बरेली-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


6. दरभंगा से 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर-बरेली-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


7. नई दिल्ली से 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


8. नई दिल्ली से 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


9. पाटलिपुत्र से 21 एवं 28 मार्च तथा 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-कासगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-शाहजहांपुर-कासगंज के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, कन्नौज एवं फर्रुखाबाद स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


10. उदयपुर सिटी से 19 एवं 26 मार्च तथा 02, 09, 16 एवं 23 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कासगंज-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कासगंज-शाहजहांपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी फर्रुखाबाद, कन्नौज एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


11. बरौनी से 24 एवं 31 मार्च तथा 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या धाम जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। 

12. मुजफ्फरपुर से 20 एवं 27 मार्च तथा 03, 10, 17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा एवं लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


13. कामाख्या से 23 एवं 30 मार्च तथा 06, 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-सुलतानपुर-लखनऊ- कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी जौनपुर सिटी, सुलतानपुर एवं लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


14. बरौनी से 19 मार्च से 29 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, करनैलगंज, बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


15. कोलकाता से 20 एवं 27 मार्च तथा 03, 10, 17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं., अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली एवं लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


16. पुरी से 21, 23, 25, 28 एवं 30 मार्च तथा 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग …

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here