गौतमबुद्ध नगर में संयोजक मंडल की बैठक हुई
गौतमबुद्ध नगर: श्रीजी गौ सदन, सेक्टर 94 नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में संयोजक मंडल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष एवं महासचिव का चयन किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में श्री विकास अग्रवाल एवं महासचिव के रूप में सुशील भारद्वाज को नए जिम्मेवारी सौंपी गई। जिनका कार्यकाल अप्रैल माह 2025 से प्रारंभ होगा तथा नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । निवर्तमान अध्यक्ष श्री टी.एन. चैरसिया ने अपने कार्यकाल में गौशाला को अग्रिम विकास दिया और अपने कार्यकाल में बहुत अच्छे कार्य किया एवं नए पदाधिकारी को गौशाला की जिम्मेदारी सौंपी। इस बैठक में संयोजक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने इस नए अध्यक्ष और महासचिव को बधाई दी गौशाला को आगे बढ़ाने के लिए सबसे मिलकर काम करने को कहा।
बैठक में डा. टी.एन, गोविल, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, प्रमोद शर्मा, अनिल भूषण, महेश बाबू गुप्ता, मनोज मित्तल, एस.सी. गोयल, पंकज गोयल, संदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, नरेश गर्ग, पंकज जिंदल, प्रताप मेहता, मधुसूदन दादू, एम.के. अग्रवाल, एन.के. अग्रवाल, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें