हाजीपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है
स्वच्छता एवं पालीथिन बैन के थीम
हाजीपुर. नगर परिषद सभाकक्ष में शनिवार को पहली बार नगर परिषद ने स्वच्छता एवं पालीथिन बैन के थीम पर कैलेंडर और जुट का झोला का लॉन्चिंग किया गया. माननीय सभापति संगीता कुमारी ने कैलेंडर जारी किया.माननीय सभापति संगीता कुमारी ने प्रशिक्षण में शामिल समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कलेंडर और जुट का झोला लोगो के बीच वितरण करने का हमारा उद्देश्य ये है कि इससे लोगो मे जागरूकता आएगी की उन्हें पॉलीथीन इस्तेमाल नही करना है कलेंडर पर स्वच्छता ऐप का सारी जानकारी दी हुई है जिससे अगर कही कचड़ा लगा हुआ है तो उसका फ़ोटो लेकर ऐप पर डालते त्वरित कारवाई नगर परिषद की सफाई टीम करेगी और आम लोगो को कचड़ा को गीला और सूखा कचड़ अलग अलग कैसे करके कचड़ा गाड़ी में फेंकना है क्योंकि पालीथिन की वजह से हमे शहर को साफ करने में परिशनियो का सामना करना पर रहा है कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका दीदी मिशन एवं स्वयं सहायता समुह की महिलाओं को कचड़ा नियोजन विधि का प्रशिक्षण दिया. उनके बीच कैलेंडर और जुट का झोला का वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कल से हमारी टीम शहर में घूमेंगी और पालीथिन रखने और इस्तेमाल करने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा और जुट का झोला का वितरण किया जाएगा. जुर्माना की राशि 100 से 5 हजार तक कि है आम नागरिकों को भी नगर परिषद जुट का झोला और कैलेंडर निःशुल्क दि