नोएडा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया गया
![]() |
कैंसर निदान शिविर - फोटो संध्या टुडे |
नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर और संकल्प कैंसर केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान एवं राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, रोहिणी के सहयोग से नोएडा सेक्टर-59 स्थित रैडनिक एक्सपोर्ट्स ग्लोबल प्रा0 लि0 में परिधान श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने किया।
इस शिविर में डॉ. बी. के. सिंह (एसोसिएट कंसल्टेंट, न्यूरोसर्जरी, इंद्रप्रस्थ अस्पताल), डॉ. वाकिसन (एमएस ईएनटी, प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी विभाग, डॉ. हरमीत गोयल, डॉ. अंजनीश और उनकी टीम की देखरेख में स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, गर्भाशय कैंसर (पैप स्मीयर), प्रोस्टेट कैंसर, ब्लड प्रेशर (बीपी), और शुगर (डायबिटीज) सहित विभिन्न प्रकार के कैंसर की निःशुल्क जांच और क्लिनिकल परीक्षण किए गए और इसके साथ ही कैंसर जागरूकता पर व्याख्यान, दवाइयां और सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए।
![]() |
कैंसर निदान शिविर - फोटो संध्या टुडे |
क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने कहा कि कैंसर एक वैश्विक बीमारी है और विशेष रूप से विकासशील देशों जैसे भारत में यह मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। हालांकि, यदि बीमारी का जल्द पता लग जाए और सही तरीके से इलाज किया जाए, तो जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कैंप लोगों को जागरूक करने और उनकी स्क्रीनिंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इससे कैंसर से पीड़ित लोगों की पहचान समय रहते की जा सकेगी और उन्हें उचित समय पर इलाज मिल सकेगा।
इस अवसर पर रैडनिक एक्सपोर्ट्स ग्लोबल प्रा0 लि0 के चेयरमैन अनुराग कपूर, संकल्प कैंसर केयर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य पीयूष गौड़, अविनाश सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, आकाश सांगवान आदि मौजूद थे।