सपा नोएडा महानगर ने सेक्टर 5 हरौला में किया पीडीए पंचायत का आयोजन..
सपा नोएडा महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में सेक्टर 5 हरौला में पी डी ए पंचायत का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि पी डी ए पंचायत का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना वर्तमान सरकार के कथित झूठ को उजागर करना और समाज के सभी वर्गों को उनका अधिकार दिलाना है। कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, राम सहेली, वीर बहादुरमोहित गौतम, चंकी गौतम, राहुल ,सौरव, सूरज, दीपक, सुमित, गणेश, इशू, सोनू, रविंद्र, अरुण, जिमी, विनीत, दीपक, टोनी, राजेंद्र ,नीर , मुख्य रूप से उपस्थित रहे