Ads

Uttar Pradesh News:-सपा नोएडा महानगर ने सेक्टर 31 निठारी गांव में किया पी डी ए पंचायत का आयोजन..

 सपा नोएडा महानगर ने सेक्टर 31 निठारी गांव में किया पी डी ए पंचायत का आयोजन..

Uttar Pradesh News:-सपा नोएडा महानगर ने सेक्टर 31 निठारी गांव में किया पी डी ए पंचायत का आयोजन..
निठारी गांव- फोटो संध्या टुडे 


सपा नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर 31 निठारी गांव में पी डी ए चर्चा का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने निठारी गांव के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया, लोगों ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में ना तो पीने का पानी ठीक ढंग से आ रहा है। पूरे गांव में नाली व सीवर की समस्याएं हैं। किसान लगातार अपनी हक की लड़ाई लड रहा है लेकिन किसानों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है लोगों को सरकारी अस्पतालों में सही इलाज व दवाई नहीं मिल पा रहा है। पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी चरम पर है। लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। 

गांव में पार्कों की स्थिति अच्छी नहीं है। गरीबों को दो वक्त की रोटी भी मिलना मुश्किल हो गया है। आज के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में राजेश अंबावता, बबलू चौहान, रामवीर यादव अनुराग यादव, राघवेंद्र दुबे, राम सहेली, सुमित अंबावता, धर्मवीर अंबावत, ओम सिंह,तेज सिंह अवाना,बाली ठेकेदार,राहुल अंबावत,गौरव डेढ़ा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.