नोएडा लोक मंच द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच कैंप में 168 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया
![]() |
स्वास्थ्य जांच कैंप - फोटो संध्या टुडे |
स्वास्थ्य जांच कैंप में विभिन्न स्वास्थ्य जांच
कैंप में प्रसिद्ध हृदय विशेषज्ञ डाॅ.मुमूक्ष आर्य एवं महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ.निक्की यादव मेट्रो अस्पताल से, सेंटर फॉर साइट से वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ मनीष चौधरी एवं असिस्टेंट प्रवेश कुमार , दंत चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉ.नौशिन क्लोव डेंटल से,सामान्य जांच फिजिशियन डॉ. राजेंद्र प्रसाद ,होम्योपैथिक डाॅ. वर्षा दीक्षित,
पैथ लैब से पैथ टेकनिशियन अनिता ने जांच की।
उद्घाटन
इन्दु प्रकाश ओएसडी नोएडा प्राधिकरण, डॉ मुमूक्ष आर्य और डॉ.निकी यादव मेट्रो हॉस्पिटल, कुशाग्र अध्यक्ष रोटरी क्लब ओखला दिल्ली, पूर्व सीनियर सदस्य नोएडा लोक मंच के श्री राम सिंह, नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, लीका सक्सेना, विभा बंसल, श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन, आर.एन. श्रीवास्तव इंद्रा चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य जांच कैंप का उद्घाटन किया।
![]() |
नोएडा लोक मंच - फोटो संध्या टुडे |
स्वास्थ्य जांच कैंप में सुविधाऐं
* इस कैंप में सभी रोगियों को दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया।
* मेट्रो हॉस्पिटल से आए हुए पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा निशुल्क ECG,BP एवं शुगर के टेस्ट किए गए।
* कैंप में CGHS रेट पर उपस्थित पैथ लैब के पैथोलॉजिस्ट द्वारा रियायती दरों में टेस्ट किये गए।
* होम्योपैथी डॉक्टर द्वारा परामर्श एवं दवाइयां निशुल्क द गई।
* लायंस क्लब द्वारा मरीजों की मुफ्त नेत्रों की जांच एवं मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु लायंस नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद में ले जाया गया।
इस कैंप में लगभग 168 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया। कैंप में सबसे ज्यादा मरीज महिला रोग एवं नेत्र रोग के थे।
![]() |
नोएडा लोक मंच स्वास्थ्य जांच - फोटो संध्या टुडे |
इस कैंप में लगभग छः अलग-अलग विशेषज्ञता प्राप्त डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की।
लायंस क्लब से श्री उमेश गुप्ता,नोएडा दवा बैंक से श्री एस पी ढाका,श्रीमती सुमन ढाका, श्री वी के जैन, प्रो.डाॅ. निमेश,जमा खान ,मुकूल वाजपेई, मुकेश चंद शर्मा ,अंकिता शुक्ला, श्री गौरव दुबे,श्री राकेश ,श्री बिजेंदर, लुबना,सुमित कुमार,श्री एस शर्मा ,एस.के सिंघल, शिवानी,त्रिलोक कु.शर्मा ,जुवेल जाॅन आदि अनेक अतिथि उपस्थित थे।
इस कैंप को सफल बनाने हेतु संपूर्ण नोएडा दवा बैंक की टीम एंव नोएड़ा लोक मंच की टीम ने बहुत मेहनत की जिससे जरूरत मंद मरीजों को निशुल्क इलाज मिल सके।