Ads

Uttar Pradesh News :- मयूर स्कूल बना चैंपियन, जीती 13वें नोएडा बसंत महोत्सव की ट्रॉफी; दिल्ली-एनसीआर के 22 स्कूलों ने विभिन्न राज्यों के शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत किए.

 मयूर स्कूल बना चैंपियन, जीती 13वें नोएडा बसंत महोत्सव की ट्रॉफी

Uttar Pradesh News :- मयूर स्कूल बना चैंपियन, जीती 13वें नोएडा बसंत महोत्सव की ट्रॉफी; दिल्ली-एनसीआर के 22 स्कूलों ने विभिन्न राज्यों के शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत किए.


नोएडा में शुक्रवार का दिन बसंत के चटख रंगों के नाम रहा. सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCA) की ओर से महामाया बालिका इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में 13वें नोएडा बसंत महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली-एनसीआर के 22 स्कूलों ने विभिन्न राज्यों के शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत किए. सभी स्कूल एक से बढ़कर एक कार्यक्रम लेकर आए थे, जिसके चलते जजों को भी टॉप-5 स्कूलों का चयन करने में मशक्कत करनी पड़ी. कांटे की टक्कर वाली इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोक नृत्य 'बेड पाको बरमासा' प्रस्तुत  करके मयूर स्कूल, सेक्टर-126 महोत्सव का चैंपियन बनने में कामयाब रहा. 


डीएम मनीष वर्मा ने दीप प्रज्वलित महोत्सव का उदघाटन करते हुए जिले में बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए SSCA की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलकूद, आर्ट और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध SSCA जो काम कर रही है, वह बेमिसाल है. उन्होंने संस्था को आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करवाते रहने की गुजारिश भी की.

Uttar Pradesh News :- मयूर स्कूल बना चैंपियन, जीती 13वें नोएडा बसंत महोत्सव की ट्रॉफी; दिल्ली-एनसीआर के 22 स्कूलों ने विभिन्न राज्यों के शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत किए.


प्रतियोगिता में पहला स्थान जहां मयूर स्कूल ने हासिल किया. वहीं उपविजेता की ट्रॉफी सक्षम एनजीओ निठारी ने कब्जाई. तीसरे स्थान की ट्रॉफी महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल, सेक्टर-22 ने जीती. चौथे स्थान पर ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल और पांचवे स्थान पर न्यू ग्रीन लॉन पब्लिक स्कूल रहे. इन दोनों स्कूलों को प्रोत्साहन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी इंदु प्रकाश ने सभी बच्चों को ट्रॉफी-मेडल देकर सम्मानित किया. 

जज की भूमिका

समारोह में जज की भूमिका प्रोफेसर आरके गुप्ता, रेखा सक्सेना और ईशा त्यागी ने निभाई. समारोह में सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल जी ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया. उन्होंने टीमें भेजने के लिए स्कूल प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया. साथ ही आर्थिक सहयोग के लिए लायंस क्लब नोएडा और महामाया बालिका इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर नीरज टंडन का आभार व्यक्त किया.

Uttar Pradesh News:- Mayur School becomes champion, won 13th Noida Basant Festival Trophy; 22 schools in Delhi-NCR performed magnificent folk dances of different states.

करीब 4 घंटे तक चले इस महोत्सव में स्कूली टीमों ने हरियाणा, बिहार, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जुड़े रंगारंग लोक नृत्य पेश किए. जिससे पूरा हॉल लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को अल्पाहार और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. इस मौके पर इंदिरा चौधरी, श्वेता त्यागी, डॉक्टर निमेष कुमार, विमलेश शर्मा, दिनेश भारद्वाज, राजेश्वरी त्यागराज, कंचन श्रीवास्तव, महेश सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, अरुणा बंसल, लीना चौहान, एसबी गुप्ता, उमेश कुमार, पूनम गुप्ता, मेघा गुप्ता और देवेंद्र कुमार मौजूद रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.