Ads

Uttar Pradesh News :-ईशान म्यूजिक कॉलेज सेक्टर-12 नोएडा;पहला- कदम सांस्कृतिक प्रकल्प" के अंतर्गत सरिता मिश्रा मेमोरियल अंतर्विद्यालय निबंध एवं भाषण रोलिंग ट्रॉफी "तृतीय"के द्वितीय चरण भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 संस्कार अध्ययन केंद्र गढी ने जीती तृतीय सरिता मिश्रा मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी 

Uttar Pradesh News :-ईशान म्यूजिक कॉलेज सेक्टर-12 नोएडा;पहला- कदम सांस्कृतिक प्रकल्प" के अंतर्गत सरिता मिश्रा मेमोरियल अंतर्विद्यालय निबंध एवं भाषण रोलिंग ट्रॉफी "तृतीय"के द्वितीय चरण भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


ईशान म्यूजिक कॉलेज सेक्टर-12 नोएडा,में प्रतिष्ठित नोएडा लोक मंच एन.जी.ओ. द्वारा वरिष्ठ आईएएस श्री पी के मिश्रा जी,पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश एवं पूर्व सीईओ नोएडा भी रह चुके हैं, के द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में "पहला- कदम सांस्कृतिक प्रकल्प" के अंतर्गत सरिता मिश्रा मेमोरियल अंतर्विद्यालय निबंध एवं भाषण रोलिंग ट्रॉफी "तृतीय"के द्वितीय चरण भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगी का प्रारूप एवं उद्घाटन 

यह प्रतियोगिता को दो वर्गों एवं दो चरणों में बांटा गया था। प्रथम वर्ग में कक्षा 4 और 5 एवं द्वितीय वर्ग कक्षा 6 से 8 तक तथा प्रथम चरण में निबंध प्रतियोगिता,जिसका आयोजन बृहस्पतिवार 30/01/25 को संस्कार अध्ययन केंद्र सर्फाबाद सेक्टर 73 नोएडा में किया गया था एवं द्वितीय चरण में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज हुआ । 

इस प्रतियोगिता में लगभग 18 स्कूलों के 144 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था और उसमें से लगभग 38 बच्चों का चयन द्वितीय चरण भाषण प्रतियोगिता के लिए किया गया था।


कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

प्रतियोगिता के विषय

आज की भाषण प्रतियोगिता में चयनित बच्चों ने अपने भाषण के लिए चिट उठा कर दिए गए विषयों में से अपने लिए किसी एक विषय का चयन  किया।

भाषण प्रतियोगिता के सभी विषयों का चयन बच्चों की बौद्धिकता के आधार पर ही किया गया।

प्रथम वर्ग में कक्षा 4 व 5 के भाषण के निम्न विषय थे।

1- स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है ।

2-राष्ट्र विकास के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण

3- विद्यार्थियों की क्षमता हेतु सर्वांगीण विकास के लिए अनुशासन आवश्यक।

द्वितीय वर्ग में कक्षा 6 से 8 के भाषण के निम्न विषय थे।

1- विद्यार्थी जीवन में मोबाइल 

2-कोई भी परीक्षा विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को हानि नहीं पहुंचती।

3- नवीन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत परीक्षा परिणाम में ग्रेडिंग सिस्टम।

निर्णायक मंडल

इस भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका में हिंदी के प्रसिद्ध शिक्षाविद में श्रीमती गिरजा सिंह, श्रीमती मीता ,श्रीमती पूनम गुप्ता, श्रीमती अंजना भागी,श्रीमती बृजबाला,श्रीमती सुनीता खटाना एवं श्री कुशाग्र अवस्थी जी शामिल थे। इन सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों के संयुक्त परिणाम द्वारा ही भाषण प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण परिणाम घोषित किया गया।

 दोनों  वर्गों में प्रतिभागियों ने अपने-अपने विषयों में बहुत ही अच्छा, सशक्त शब्दों से परिपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया। बच्चों में भाषण बोलने का उत्साह अति उत्तम था।

पुरस्कार  परिणाम

संस्कार अध्ययन केंद्र गढी ने सरिता मिश्र मेमोरियल निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता की  रोलिंग ट्रॉफी के विजेता रहा।

प्रथम वर्ग में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार आराध्या मिश्रा न्यू ग्रीन लोन ब्रांच 2 नोएडा को ,द्वितीय पुरस्कार नैंसी आदर्श प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 22 नोएडा को, एवम तृतीय पुरस्कार आयुष पोखरेल आदर्श प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 22 नोएडा को मिला । इसके अलावा दो प्रोत्साहन पुरस्कार लक्ष्मी संस्कार अध्ययन केंद्र गढी को एवं तवी राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल नोएडा को मिला।

द्वितीय वर्ग में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार कौशिक संस्कार अध्ययन केंद्र गढी को ,द्वितीय पुरस्कार पूजा कश्यप संस्कार अध्ययन केन्द्र सर्फाबाद को, एवम दो तृतीय पुरस्कार संतोष संस्कार अध्ययन केंद्र सर्फाबाद एवं सुरुचि संस्कार अध्ययन केंद्र गढी को मिला । इसके अलावा दो प्रोत्साहन पुरस्कार लवली अर्थ पैराडाइज स्कूल नोएडा एवं मानसी द राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल नोएडा को मिला।

उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं अपने प्रेरक प्रसंगों से बच्चों को प्रेरित भी किया।

पुरस्कार वितरण

दोनों वर्गों के विजेता बच्चों को उपस्थित अतिथियों ,श्री एनपी सिंह आईएएस पूर्व जिलाधिकारी नोएडा,अध्यक्ष भारतीय  शिक्षा बोर्ड, वरिष्ठ आईएएस श्री पी के मिश्रा, (पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश एवं पूर्व सीईओ नोएडा) श्री जमील अहमद,श्री एन के अंबष्ट (पूर्व अध्यक्ष एनआईओएस), इन्फोसिस से श्री ऋषि पाल,श्री गौरव सक्सेना ,नोएडा लोक मंच श्री महेश सक्सेना एवं श्री आर.एन श्रीवास्तव कार्यकारिणी सचिव द्वारा पुरस्कृत किया गया।


इस प्रतियोगिता में नोएडा लोकमंच से कोषाध्यक्ष विभा बंसल, अतिरिक्त सचिव लीका सक्सेना, सांस्कृतिक सचिव राजेश्वरी त्यागराजन, सह संयोजिका इन्द्रा चौधरी, मो.परवेज,जुवेल जाॅन,मनीषा, मुक्ता गुप्ता, मंजू लता प्रबंधिका न्यू ग्रीन लॉन पब्लिक स्कूल, कंचन श्रीवास्तव प्रबंधिका कंचन पब्लिक स्कूल एवं संस्कार अध्ययन केंद्र सरफाबाद  विधालय की प्रधानाचार्या पुष्पा सिंह, उप प्रधानाचार्या अंजु राणा, संस्कार  अध्ययन केंद्र गढी प्रधानाचार्या लक्ष्मी नेगी,उप प्रधानाचार्य अनीता सक्सेना, संस्कार अध्ययन केंद्र प्रधानाचार्या होशियारपुर मीना सिंह व समस्त अध्यापिकाऐं व समस्त  कर्मचारी एवं प्रतिभागी विधालयों से आई हुई सभी अध्यापिकाऐं उपस्थित थी।

उद्देश्य

नोएडा लोकमंच द्वारा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, विचारशीलता, स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है एवं बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करना है।

अंत में सभी प्रतिभागियों को व उपस्थित अतिथियों को सूक्ष्म जलपान दिया एवं सभी अतिथियों एवं विद्यालयों को श्री आर एन श्रीवास्तव  द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.