Ads

Noida News : नौएडा क्षेत्र के सभी स्कूलों को अपने कम्पाउण्ड में टॉयलेट की सफाई; ग्राम होशियारपुर, बिशनपुरा, सैक्टर-48, 62, 63 एवं 82 बस टर्मिनल इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

नौएडा :-संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा नौएडा क्षेत्र के डी०एस०सी० मार्ग, एम0पी0-3 मार्ग, एम0पी0-2 मार्ग, जोनल रोड नं0-6, ग्राम होशियारपुर, बिशनपुरा, सैक्टर-48, 62, 63 एवं 82 बस टर्मिनल इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री आर०पी० सिंह, महाप्रबन्धक (जल/विद्युत एवं यांत्रिकी), श्री एस० पी० सिंह, महाप्रबन्धक (जन स्वा०), श्री विजय रावल, उप महाप्रबन्धक(सिविल), श्री गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०- ।), श्री आर०के० शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-।।), श्री पारसनाथ सोनकर, वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-5), श्री उमेश चन्द्र, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०- ।), उपस्थित रहें।

Noida News : नौएडा क्षेत्र के सभी स्कूलों को अपने कम्पाउण्ड में टॉयलेट की सफाई; ग्राम होशियारपुर, बिशनपुरा, सैक्टर-48, 62, 63 एवं 82 बस टर्मिनल इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


दिनांक 22.02.2025 को स्थलीय निरीक्षण में दिये गये निर्देश


1. सैक्टर-82 एवं 110 के मध्य मार्ग पर सैक्टर-110 की सर्विस रोड पर पेड़ों की कटिंग एवं कूड़े के ढेर पाये गये। जिसके दृष्टिगत जन स्वास्थ्य विभाग के संविदाकार M/s New Modern Enterprises पर रू0 50000/- का अर्थदण्ड लगाने, उद्यान विभाग के संविदाकार पर रू० 50000/- का अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिये गये। इस मार्ग पर तैनात स्वास्थ्य निरीक्षक का एक माह का वेतन रोकने तथा सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य)-द्वितीय को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये।


2. एम0पी0-3 मार्ग के निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों पर सी०एण्ड०डी० वेस्ट पड़ा हुआ पाया गया। जिसको तत्काल रूप से दो दिन में सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


3. नौएडा वन ऐप पर दर्ज सी०एण्ड०डी० वेस्ट की सभी शिकायतों एवं सम्पूर्ण नौएडा क्षेत्र से सी०एण्ड०डी० वेस्ट की सफाई दिनांक 26.02.2025 तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


4. एम0पी0-3 मार्ग पर लॉजिक्स मॉल के निकट रबिश एवं पेड़ों की पत्तियां पड़ी हुई पायी गयी। जिनको तत्काल रूप से सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


5. ग्राम होशियारपुर में मुख्य मार्किट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा नाले के ऊपर रैम्प बनाकर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। उक्त अतिक्रमण को हटाते हुए नाले के ऊपर सफाई हेतु जाल लगाने के लिए निर्देशित किया गया।


6. सैक्टर-63 में विभिन्न स्थलों पर सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। सैक्टर-63 में विभिन्न स्थलों पर गंदगी एवं पेड़ो की पत्ती बिखरी हुई पायी गयी। जिनको तत्काल रूप से सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


7. ग्राम बिशनपुरा के निरीक्षण में सिविल विभाग को ग्राम की क्षतिग्रस्त नालियों एवं जाल को यथाशीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये तथा ग्राम बिशनपुरा में नवनिर्मित सीमेंट कंक्रीट मार्ग में कुछ स्थानों पर हनीकांबिग पायी गई। जिसके दृष्टिगत संविदाकार पर रू0 1.00 लाख का अर्थदण्ड लगाया गया एवं सम्बन्धित अवर अभियन्ता का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।

Noida News : नौएडा क्षेत्र के सभी स्कूलों को अपने कम्पाउण्ड में टॉयलेट की सफाई; ग्राम होशियारपुर, बिशनपुरा, सैक्टर-48, 62, 63 एवं 82 बस टर्मिनल इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


इससे पूर्व दिनांक 21.02.2025 को जान स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा निम्नानुसार निर्देश दिए गए थे 


1. Municipal Solid Waste की प्रोसेसिंग हेतु प्रस्तावित Integrated Plant का 03 दिन के अंदर Land use agreement सम्पादित कराने हेतु निर्देश दिये गये।


2. MP-2 & MP-3 रोड की सफाई का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।


3. दिनांक 26.02.2025 से विभिन्न सैक्टरों/सोसाईटी/ग्रामों में सफाईगिरी प्रोगाम बनाकर सिविल, उद्यान, जल, विद्युत विभाग के साथ संयुक्त कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये।


4. नौएडा क्षेत्र के आर०डब्लू०ए०/ए०ओ०ए० /मार्केट के मध्य स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिये गये तथा सेनिटेशन ड्राईव में Best Performance को सम्मानित करने के निर्देश दिये गये।


5. नौएडा क्षेत्र के सभी स्कूलों को अपने कम्पाउण्ड में टॉयलेट की सफाई, कम्पोस्टिंग इत्यादि हेतु पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये।


6. वैडिंग जोन/विभिन्न मार्केट में क्लीनिंग ड्राईव चलाने के निर्देश दिये गये तथा स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत नौएडा क्षेत्र की सबसे स्वच्छ वेंडिंग जोन एवं मार्केट को Best Market के अवार्ड से सम्मानित करने हेतु निर्देश दिये गये।


7. स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत इंदौर एवं वाराणसी शहर का दौरा करने हेतु निर्देश दिये गये तथा दिनांक 03.03.2025 से 05.03.2025 तक MAHUA के अंतर्गत जयपुर में होने वाले सैमिनार में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.