Ads

Noida : सपा नोएडा महानगर ने पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज हाजीपुर गांव में महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के अध्यक्षता में जन पंचायत आयोजित

 सपा नोएडा महानगर ने पीडीए पखवाड़ा के तहत हाजीपुर गांव में की जन पंचायत..

Noida : सपा नोएडा महानगर ने पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज हाजीपुर गांव में महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के अध्यक्षता में जन पंचायत आयोजित


सपा नोएडा महानगर ने पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज हाजीपुर गांव में महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के अध्यक्षता में जन पंचायत आयोजित की। महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि पीडीए एक ऐसा आंदोलन है जिसमें दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक मुस्लिम, अगड़े व अन्य जातियां भी शामिल है। वर्तमान सरकार का अति पिछड़ा प्रेम मात्र दिखावा है ।इसने हमेशा दलितों और पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को छलने का काम किया है। प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि भाजपा केवल गरीबों को धर्म के नाम पर लड़ा कर सत्ता भोगने चाहती है। प्रदेश सचिव रणधीर चौधरी व जय करण चौधरी ने कहा कि पीडीए ऐसा आंदोलन है जिसमें समाज के सबसे नीचे तबके और समाज की सबसे नीचे पायदान पर खड़े समाज के हर व्यक्ति की आवाज को उठाने का कार्य करता है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में..

विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, वीरपाल प्रधान, राहुल अवाना ,रामवीर यादव, अनुराग यादव, राणा मुखर्जी, रामवीर चौधरी, मुनेश्वर यादव ,संजीव, दामोदर ,अंकित पंडित, मनोज गुर्जर, शंकर, आकाश ,ऋतिक ,पवन,रोशन ,केसरी,गौरव, सौरभ ,विकास, सुमन वाल्मीकि ,जय भगवान चौहान, हंसराज चौहान ,देवेंद्र बिधूड़ी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.