सपा नोएडा महानगर ने ग्राम रिछपालगढी में किया पी डी ए पंचायत का आयोजन...
सपा नोएडा महानगर ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में व विनोद प्रधान के नेतृत्व में ग्राम रिछपालगढी में पी डी ए पंचायत का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पी डी ए लोगों के साथ खड़ी है और सभी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों का अध्ययन कर आत्मबल मजबूत करना चाहिए। आज के पी डी ए पंचायत में कुछ भाजपा के लोग समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सपा में शामिल हुए । विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि पी डी ए पंचायत सेवा संकल्प सद्भाव और संस्कार को महत्व देते हुए शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में
दिव्यांशु यादव, रामवीर यादव, अनुराग यादव, मोहित यादव,राम सहेली, राणा मुखर्जी, गौरव चौधरी, रजनी, रमा देवी, हरिनंद, ओमवीर, शिव कुमार, वीर सिंह, धीरज, संजय, मानसिंह, डालचंद, प्रताप सिंह, खेम सिंह, हरि ओम ,रात राम, गोविंद, हकीम, नीरज, जमालुद्दीन, मनीष, रामवती, रजनी, पप्पू, शिव कुमार, सुभाष, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।