नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जो उनके कार्यकाल के दौरान सरकारी मकान दिया गया था
उस मकान में लगा सभी सरकारी सामान भी अपने साथ ले गए हैं। पटपड़गंज से चुने गए विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर जानकारी दी है कि पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया सरकारी मकान में लगा सारा सामान चोरी कर ले गए हैं।
रविंद्र सिंह देगी ने कहा है कि इस मकान में ऐसी, पंखा, कुर्सी, टेबल सभी सामान मौजूद था मकान खाली करने के दौरान इस मकान में लगा सारा सरकारी सामान भी जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है वह अपने साथ दे ले गये हैं। श्री नेगी ने मनीष सिसोदिया की इस कुकृत्य के खिलाफ कार्यवाही करवाने का ऐलान किया है। यहां एक प्रश्न उठता है कि मनीष सिसोदिया अपने आप को एक ईमानदार नेता बताया करते थे। कूलर, पंखे, फ्रिज सरकारी मकान में तो उपलब्ध रहता है तो उनके सामने ऐसी क्या लाचारी आ गई जो सामान भी अपने साथ ले गए हैं। पराजय के बाद यह तो तय था कि यह मकान किसी दूसरे विधायक को आवंटित होगा तो ऐसी स्थिति में इस तरह का कार्य करना अशोभनीया होगा।