Ads

Indian Railways : मालदा मंडल में एलएचएस कार्य हेतु 23.02.25 को ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

मालदा मंडल में एलएचएस कार्य हेतु 23.02.25 को ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव



मालदा मंडल में नाथनगर-अकबरनगर तथा अकबरनगर-सुलतानगंज रेलखंड के मध्य समपार फाटकों के बदले एलएचएस कार्य हेतु दिनांक 23.02.2025 को 09.15 बजे से 15.15 बजे तक पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -  


परिचालन रद्द की गयी ट्रेन -

1. गाड़ी सं. 63423/63424 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर - 23.02.2025 को


परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन -


1. दिनांक 23.02.25 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस का परिचालन किउल-झाझा-जसीडीह-दुमका के रास्ते चलायी जाएगी ।


आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -


1. दिनांक 23.02.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13409/13410 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में/से किया जाएगा। 


2. दिनांक 22.02.25 को राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13242 राजेन्द्रनगर-बांका एक्सप्रेस का आंशिक समापन किउल में किया जाएग तथा दिनांक 23.02.25 को किउल से ही यह 13241 बांका- राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस बनकर राजेन्द्रनगर के लिए खुलेगी । 


पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन - 


1. दिनांक 23.02.25 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 14.05 बजे के बजाए पुनर्निधारित समय 15.20 बजे खुलेगी । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.