Noida News :- बस यही तक तो जाना है- सड़क सुरक्षा
![]() |
7X वेलफेयर -फोटो संध्या टुडे |
ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से नोयडा की 7X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सेक्टर 76/77 पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया।
यहां पर यातायात संबंधित विभिन्न नियम को बताते हुए लेफ्ट टर्न को फ्री रखने के बारे में भी बताया गया जिससे जाम से निजात मिलती रहे।बहुत से लोगो ने ये बहाना बताया कि बगल मे दुकान है और यही तक तो जाना है।। कुछ लोगो ने हेलमेट होते हुए भी नही लगाया हुआ था जिन्हें उसके बारे में रोककर बताया गया।
कुछ ने सहयोग देते हुए वालंटियर्स के तौर पर औरों को समझाया और लोगो को बारीकियों से अवगत किया।दुर्घटना मुक्त नोएडा हेतु टीम का प्रयास जारी है।ट्रैफिक पुलिस से नरेश पनवर और वहां उपस्थित यातायात कर्मी तथा 7x वेलफेयर टीम से गिरिराज, विक्रम, महेश ,सुमित , रणविजय और ब्रजेश शर्मा का सहयोग मिला।