शहर को साफ, सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए शिविर लगाया गया
![]() |
हाजीपुर नगर परिषद- फोटो संध्या टुडे |
हाजीपुर. नगर परिषद के वार्ड 1 हथसारगंज स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप शहर को साफ, सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए शिविर लगाया कर नगर वासियो को दो प्रकार का डस्टबिन (सूखा कचरा, गीला कचरा), जुट का झोला और कैलेंडर का वितरण किया गया कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल सिंह मीणा , हाजीपुर सभापति संगीता कुमारी, उपसभापति कंचन कुमारी , कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सयुंक्त रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यकम में डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि जैसे देश का इंदौर शहर स्वच्छता के लिए मशहूर है इस तरह हाजीपुर शहर को भी स्वच्छता में टॉप कराना है .
![]() |
डस्टबिन वितरण - फोटो संध्या टुडे |
गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालकर कचरा गाड़ी में फेके
इसके लिए आप लोग जुट का झोला इस्तेमाल करें और गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालकर कचरा गाड़ी में फेके. अगर कचरा का उठाव सही तरीके से नहीं हो रहा है तो आप टोल फ्री नंबर पर शिकायत करिए हम लोग कार्रवाई करेंगे. कार्यक्रम में सभापति संगीता कुमारी ने कहा कि शहर को साफ सफाई रखने में आम नागरिकों की जागरूकता ही अहम कड़ी है जिसकी शुरुआत वार्ड नं -01 से किया जा रहा है क्योंकि जब तक आम नागरिक नहीं चाहेंगे शहर साफ नहीं हो सकता है आप लोगों को जुट के थैले में सब्जी की खरीदारी करना है और गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में रखना है ताकि कचरा संग्रहण और निष्पादन करने में किसी तरह की कोई कठिनाई ना हो तथा यह कार्यक्रम हर वार्ड में होगा और हमारे नगर परिषद की सभी नागरिकों को दो डस्टबिन और जुट का झोला और कैलन्डर मिलेगा. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार ने किया. कार्यक्रम में वार्ड के सैकड़ो लोग उपस्थित थे जिनके बीच जुट का झोला और डस्टबिन का वितरण किया गया कार्यक्रम में वार्ड पार्षद ब्रह्मदेव , मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे.