Ads

Noida News : माननीय विधायक नोएडा पंकज सिंह से श्रमिक कुन्ज संयुक्त विकास समिति (रजि.) के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत की बधाई दी

श्रमिक कुन्ज संयुक्त विकास समिति (रजि.) के प्रतिनिधि मंडल 

Noida News: Honorable MLA Noida Pankaj Singh, a delegation of Shramik Kunj Joint Development Committee (Reg.) Congratulated Bharatiya Janata Party's victory in Delhi


माननीय विधायक नोएडा पंकज सिंह से श्रमिक कुन्ज संयुक्त विकास समिति (रजि.) के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत की बधाई दी और श्रमिक कुन्ज की मूलभूत सुविधाओं जैसे की बिल्डिंग छत, टॉयलेट बाथरूम अन्दर बाहर मेन्टेनेन्स ,बाउंड्रीवॉल, बारात घर, जैसे अन्य प्रकार की असुविधाओं से माननीय विधायक जी को अवगत कराया ! श्रमिक कुन्ज की पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई हैं कभी भी हादसा हो सकता हैं और कहीं कहीं छज्जा गिर भी चुका है! माननीय विधायक जी ने स्वयं श्रमिककुन्ज की समस्याओं को मौके पर जाकर देखने और समाधान का आश्वासन दिया श्रमिक कुंज संयुक्त विकास समिति के साथ सभी सेक्टर के श्रमिककुन्जों में जायेंगे जनता से मिलेंगे और समस्याओं का समाधान करवाएंगे ! श्रमिक कुंज संयुक्त विकास समिति के अध्यक्ष कैप्ट. नवाव सिंह चौधरी, गगन झा, जितेन्द्र सिंह तोमर, अशोक रॉय, कल्याण सिंह, मनोज कुमार, राहुल जी उपस्थिति रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.