सपा नोएडा महानगर ने बरौला सेक्टर 49 व सेक्टर 8 में पीडीए पंचायत कर लोगों को सपा कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया..
सपा नोएडा महानगर ने बरौला सेक्टर 49 व सेक्टर 8 में पीडीए पंचायत कर लोगों को सपा कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया।व वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के बारे में भी लोगों को बताने का काम किया।
प्रदेश सचिव जय करण चौधरी वह विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। महानगर महासचिव विकास यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मन में समाज के पीड़ितों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए पीडीए के माध्यम से प्रत्येक बूथों पर जन पंचायत कार्यक्रम के तहत जनता को जगाना है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश प्रधान के द्वारा किया गया।