सपा नोएडा महानगर ने सेक्टर 9 व सेक्टर 63 में किया पी डी ए पंचायत का आयोजन..
सपा नोएडा महानगर के द्वारा सेक्टर 9 झुग्गी बस्ती में पी डी ए पंचायत का आयोजन मुन्ना आलम के नेतृत्व में व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में कर वहां के लोगों की समस्याएं जानने का प्रयास किया। वहां के लोगों ने वर्तमान सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उनसे बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद कोई झांकने तक भी नहीं आता है यहां रहने वाले लोगों की स्थिति नरक से भी खराब है । महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने वहां के लोगों से यथा संभव मदद का भरोसा दिया। व कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक लोगों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर उनके सुख-दुख में खड़ी है। उसके बाद सपा नोएडा महानगर के द्वारा सेक्टर 63 बहलोलपुर ग्राम वरिष्ठ नेता सते प्रधान के नेतृत्व में व राजे लाल गर्ग की अध्यक्षता में पी डी ए पंचायत का आयोजन किया गया। प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि पी डी ए पंचायत के द्वारा केंद्र व प्रदेश की जन विरोधी नीतियों को जानता को रूबरू कराया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा व विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में
जयकरण चौधरी, रामवीर यादव,देवेंद्र सिंह अवाना, खूबी यादव, सतपाल यादव, भूले प्रधान ,गोधन पहलवान, राजवीर पहलवान, बलराम ,वीरू यादव, शिशु भगत ,दयाराम पहलवान ,ओमपाल ,राजीव यादव, शर्मा यादव ,कन्नू यादव ,राजी ,महेंद्र, दीपक, कुलदीप ,रामवीर ,फौजी ,भरे, जीतू यादव, जयवीर यादव ,कृष्ण यादव ,सतवीर यादव ,उधम सिंह, राज यादव ,प्रेमपाल यादव, नरेश यादव ,छत्रपाल सुरेंद्र ,अरुण ,राम ,लोकपाल ,सतपाल ,ऋतिक, इकबाल ,कृष्ण गर्ग ,पुष्पेंद्र ,अंकित, सुमित, कपिल, राकेश, ओसामा आलम, नेहा पांडे ,नीरज चौहान ,विनोद, रोशन चौधरी, मोतीलाल, मुन्ना, सरफराज अंसारी, साहिल ,आमिर, निसार, फूलचंद यादव, अनूप दास ,राम सिंह, दीपक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।