नोएडा सेक्टर 122 में नोएडा लोक मंच के सहयोग से खुला दवा बैंक
महेश सक्सेना , नोएडा लोक मंच , के पी सिंह ,अध्यक्ष विश्व हिंदी परिषद एवं डॉ उमेश शर्मा ,अध्यक्ष आरडब्लूए के साथ मीटिंग यह निर्णय लिया गया की सेक्टर 122 में भी दवा बैंक शुरू किया जाय. दवा दान का बॉक्स नोएडा लोक मंच द्वारा सेक्टर में भेज़ दिया गया है.दवा बैंक की शुरुआत कई जगहों पर नोएडा लोक मंच द्वारा किया जा चूका है.
दवा बैंक, ज़रूरतमंद लोगों को मुफ़्त दवाएं देने की एक पहल है. दवा बैंक में, लोग अपने घरों में बची हुई दवाएं दान कर सकते हैं. इन दवाओं का इस्तेमाल फिर ज़रूरतमंद लोगों को दिया जायेगा.
बॉक्स कहाँ रखा जा रहा है
-गेट नंबर 2 पर
- कृपया खुले बोतल दान बॉक्स में न डालें
- कृपया दवा जो एक्सपायर हो चुकी उसे भी न डाले.
❗️आपकी अच्छी सेहत, आपकी सबसे बड़ी दौलत है.
स्वास्थ्य का ध्यान रखना सबकी जिम्मेदारी है.❗️