Ads

Vaishali News :कौनहारा घाट पर लोगो की समस्याओं सुनी, साफ सफाई रखने और स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की माननीय सभापति संगीता कुमारी ने अपील किया.

 नगर परिषद हाजीपुर

Vaishali News :कौनहारा घाट पर लोगो की समस्याओं सुनी, साफ सफाई रखने और स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की माननीय सभापति संगीता कुमारी ने अपील किया.


हाजीपुर: नगर परिषद में हो रहे कार्यों का निरीक्षण आज माननीय सभापति संगीता कुमारी ने किया. दिग्घी स्थित डायट परिसर में जिले एकमात्र केंद्रीय विद्यालय का जीर्णोद्धार नगर परिषद करवा रही है जिसका निरीक्षण माननीय सभापति संगीता कुमारी ने अपने टीम के साथ केंद्रीय विद्यालय में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिया. कार्य लगभग पूर्ण होने को  है. वही नगर परिषद के कौनहारा घाट पर नवनिर्मित शौचालय, विद्युत शवदाह गृह और कौनहारा घाट का साफ सफाई का माननीय सभापति संगीता कुमारी ने अपने नगर परिषद टीम साथ निरिक्षण किया. जहां नवनिर्मित शौचालय व पुराने शौचालय का जीर्णोद्धार हो रहा है. माननीय सभापति संगीता कुमार ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर में पिछले तीन वर्षों से पढ़ाई बंद थी. भवन का क्लास रूम जर्जर और बरसात में पानी टपक रहा था. नगर परिषद केन्दीय विद्यालय के जीर्णोद्धार करा रही है नगर परिषद कार्य काफी तेजी से कर रही है उन्हीने अपील करते हुए  कहा कि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने के लिए शहर के साफ सुथरा रखना होगा और आम नागरिको के सहयोग से ही शहर स्वच्छ होगा. कौनहारा घाट पर लोगो की समस्याओं सुनी, साफ सफाई रखने और स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की माननीय सभापति संगीता कुमारी ने अपील किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.