Ads

Vaishali News:- हाजीपुर.नगर परिषद कार्यलय में गणतंत्र दिवस मनाया गया; सभापति ने झण्डा फहराए और सलामी दी ।

हाजीपुर.नगर परिषद कार्यलय में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। नगर परिषद की सभापति ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में झण्डा फहराए और सलामी दी ।

Vaishali News:- Republic Day was celebrated in Hajipur Municipal Council office; The Chairman hoisted the flag and saluted.
हाजीपुर.नगर परिषद-फोटो संध्या टुडे 

नगर परिषद को पूरी तरह से सजाया गया और 10:15 में माननीय सभापति संगीता कुमारी ने उपसभापति कंचन कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के उपस्थिति में झंडा फहराया । राष्ट्रगान स्कूली छात्राएं ने गाया। माननीय सभापति संगीता कुमारी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर आप सब लोग ये संकल्प दिलाया कि हाजीपुर को विकसित और स्वच्छ शहर में शामिल कराना है जिसमे आम लोगो की सहयोग नगर परिषद को चाहिए उन्होंने बताया कि प्रथम बार ऐसी बोर्ड बनी है जिसमे कठोर नियम बना कर शहर को विकसित करने कार्य कर रहा है अभी हाल में ही एक सुसज्जित पार्क आमलोगो को सौंपा गया है और शहर की सड़क का काली कारण हो रहा इस वर्ष शहर की सभी सड़के बन जाएंगे कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने दिया अवसर पर  उपस्थित छात्राय को नगर परिषद ने पुस्तक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया झंडोत्तोलन में मंटू पटेल, अमित कुमार, वार्ड पार्षद व शहर के गणमान्य नागरिक  अन्य लोग शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.