पशु तस्करी को रोकने के लिए चलाये विशेष अभियान : जिलाधिकारी डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पशुक्रूरता निवारण सोसाइटी की हुई बैठक
![]() |
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा-फोटो संध्या टुडे |
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने पशु तस्करी को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पशु अत्याचार के मामले में जितनी भी प्राथमिकियां दर्ज होती हैं , संबंधित थाना इसकी सूचना जिला पशुपालन पदाधिकारी को अवश्य दें ,ताकि पशुओं के स्वास्थ्य की जांच हो सके।
वे आज जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पशुक्रूरता निवारण सोसाइटी की बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
जिला पदाधिकारी ने सदर एसडीएम को निदेश दिया कि वे गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करें। साथ ही गोरौल ,लालगंज, महनार, पातेपुर और गंगाब्रिज थाना को इस मामले में सजग रहते हुए सघन जांच का निदेश दिया गया, ताकि पशु तस्करी को रोका जा सके ।
![]() |
पशु तस्करी-फोटो संध्या टुडे |
उन्होंने निदेश दिया कि जिला अंतर्गत स्थापित पशु हाट /बाजार से अवैध रूप से परिवहन होने वाले दुधारू पशुओं की रोकथाम हेतु प्रखंड स्तर पर पदस्थापित पशु चिकित्सक /जिला में पदस्थापित पशु चिकित्सक को इस कार्य में संलग्न करें एवं अवैध रूप से परिवहन करने वाले पशु तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को निदेशित किया गया कि अवैध रूप से पशु तस्कर एवं तस्करी में संलग्न वाहन की सूचना संबंधित थानों के प्रभारी को देते हुए पशुक्रूरता पर रोक लगाने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने निदेश दिया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में यत्र-तत्र विचरण करने वाले पशुओं, जिनसे आम जन को नुकसान पहुंच रहा है ,को नियंत्रित करें ।
जिलाधिकारी ने पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पशु तस्करी को रोकने के क्रम में पकड़े गए पशुओं को रखने हेतु भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम पंचायत राज के ग्राम शेखूपुर दरिया में शेल्टर हाउस का निर्माण शीघ्र कराएं।
बैठक में एसडीएम हाजीपुर, जिला पशुपालन पदाधिकारी ,वन प्रमंडल के पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ पशुक्रूरता निवारण सोसाइटी के कार्यकारिणी के सदस्य एवं मनोनीत सदस्य भी उपस्थित रहे।