Ads

Uttarkhand News:- देहरादून सेवा सोसायटी द्वारा मीनाक्षी नौटियाल का संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मेटरनिटी सेंटर में अभिनंदन एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया

 सेवा सोसायटी द्वारा नवनिर्वाचित पार्षद का अभिनंदन 

Uttarkhand News:- Meenakshi Nautiyal's Sanjay Orthopedic Spine and Meternity Center organized and greetings and congratulatory ceremony by Dehradun Seva Society
 सेवा सोसायटी - फोटो संध्या टुडे 

देहरादून, सेवा सोसायटी द्वारा मीनाक्षी नौटियाल का संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मेटरनिटी सेंटर देहरादून के प्रांगण में अभिनंदन एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया। पद्मश्री डॉ. बी. के. एस. संजय ने पुष्प गुच्छ देकर, डॉ. सुजाता संजय द्वारा शौल ओढाकर एवं डॉ. गौरव संजय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती मीनाक्षी नौटियाल का अभिनंदन किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

इस कार्यक्रम में डॉ. रमेश चंद्र अग्निहोत्री, दून विहार कॉलोनी की सचिव श्रीमती आभा जैन, बीजेपी के वरिष्ठ नेता  पूनम नौटियाल के अतिरिक्त दून विहार, जाखन समिति के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

पद्मश्री डॉ. संजय ने कहा कि सभी नागरिकों को राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग देना चाहिए। मुझे आशा है कि दून विहार वासियों को नवनिर्वाचित पार्षद का इसी तरह से सक्रिय सहयोग एवं सेवा मिलती रहेगी, जिस तरह से निवर्तमान पार्षद संजय नौटियाल ने दी। 

नवनिर्वाचित पार्षद मीनाक्षी नौटियाल ने दून विहार के विकास का आश्वासन दिया कि जल्दी ही अधूरे कार्य पूरे होंगे और दून विहार के विकास के लिए नए कार्य शुरू होंगे। मैं आशा करती हूं कि पूर्व की भांति दून विहार वासियों का सहयोग  समय-समय पर मिलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.