Ads

Uttar Pradesh:-गौ सेवा गतिविधि के द्वारा लोगों को गोमय आधारित टेरीस गार्डेन का प्रशिक्षण दिया गया

गौ सेवा गतिविधि के द्वारा लोगों को गोमय आधारित टेरीस गार्डेन का प्रशिक्षण दिया गया

Through cow service activity, people were trained in cow-based terrace gardens.

कार्यकर्ता की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु छत पर या बालकनी में बागवानी ( टेरिस गार्डन) का प्रशिक्षण वर्ग नोएडा के पैन ओएसिस सोसाइटी  सेक्टर 70 में आयोजित किया गया। इसमें अखिल भारतीय गौसेवा प्रशिक्षण प्रमुख श्री के. ई.न. राघवन जी का  मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l

राघवन जी ने गौ महिमा व हमारे जीवन में गाय का महत्व एवं बालकनी में गौ आधारित बागवानी क्यों और कैसे करें विषय पर लोगों का मार्गदर्शन किया। इसी क्रम में इन्होंने डेविल ईन मिल्क पर भी लोगों को जागरूक किया l गौतमबुद्ध नगर के  सभी कार्यकर्ता के साथ साथ समाज के  टेरिस गार्डन के लिए इछुक बंधु और भगिनी उपस्थित थे। गौतम बुद्ध नगर जिला सह संयोजक हरिओम बरनवाल ने गौ माता की उत्पत्ति एवं उनकी महिमा का वर्णन गीत के माध्यम से बताया l इस अवसर  पर दयाशंकर पराशर, राजेश पटवारी, प्रवीण, विनोद, रामकरण का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.