Ads

Uttar Pradesh News :- यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: पीएसी की वाहिनियों में होगी दौड़ की परीक्षा, 7 फरवरी तक पूरा होना है सत्यापन

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: पीएसी की वाहिनियों में होगी दौड़ की परीक्षा, 7 फरवरी तक पूरा होना है सत्यापन



सिपाही भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत दौड़ की परीक्षा पीएसी की वाहिनियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य आगामी 7 फरवरी को पूरा होने के बाद 10 फरवरी से शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) का आयोजन होगा। तत्पश्चात भर्ती बोर्ड मेरिट के आधार पर अंतिम परिणाम जारी करेगा।

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने संबंधित पीएसी वाहिनियों को दौड़ परीक्षा का आयोजन करने के लिए सभी इंतजाम दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। बता दें कि दौड़ परीक्षा 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, आठवीं वाहिनी बरेली, नौवीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 35वीं वाहिनी लखनऊ, छठवीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में कराया जाना प्रस्तावित है। बोर्ड ने इन वाहिनियों के सेनानायकों को निर्देश दिया है कि वह दौड़ के लिए ट्रैक, संसाधन, जनशक्ति, सुरक्षा, फर्नीचर, एम्बुलेंस, परीक्षा दल और संबंधित स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

आदित्य मिश्रा बनेंगे डीजी, जून में होगा बड़ा फेरबदल

आईपीएस आदित्य मिश्रा की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद 31 जनवरी को उन्हें डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रोन्नत कर दिया जाएगा। उन्हें एडीजी से डीजी के पद पर पदोन्नत करने के साथ अहम जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। बता दें कि आदित्य मिश्रा 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

दरअसल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से आदित्य मिश्रा को बीती 31 दिसंबर को कार्यमुक्त किया गया था। उनका दो माह का अवकाश भी स्वीकृत किया गया था, जिसके बाद उनके मार्च में वापस यूपी काडर में ज्वाइन करना था। हालांकि उन्होंने जनवरी में ही ज्वाइनिंग दे दी, जिससे उनका डीजी बनने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं दूसरी ओर मई माह में डीजीपी प्रशांत कुमार, डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री, डीजी टेलीकॉम संजय एम. तरडे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

इसी तरह जुलाई माह में डीजी होमगार्ड बीके मौर्या, नवंबर में दलजीत सिंह चौधरी, तिलोत्तमा वर्मा और अभय कुमार प्रसाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनके स्थान पर एडीजी आशुतोष पांडेय, आनंद स्वरूप, नीरा रावत, एसबी शिरडकर, डॉ. केएसपी कुमार, राजीव सभरवाल और बीके सिंह डीजी क पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। वहीं 1992 बैच के आईपीएस अजय आनंद की सेवानिवृत्त अप्रैल माह में होने की वजह से वह डीजी नहीं बन सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.