Ads

Noida Authority:- आर०डब्लू०ए० के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर के विकास हेतु, अन्तर्गत निम्न मांगों

आर०डब्लू०ए० के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर के विकास हेतु, अन्तर्गत निम्न मांगों

Noida Authority:- The representatives of RWA presented the following demands to the Authority for the development of the sector:

मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा "नौएडा आपके द्वार" कार्यक्रम के अन्तर्गत सैक्टर की समस्याओं के निराकरण के दृष्टिगत सैक्टर-62 (रजत विहार) आर०डब्लू०ए० के प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 09.01.2025 को बैठक की गई। बैठक के दौरान वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-4), वरिष्ठ प्रबन्धक (वि०/यां0-2), वरिष्ठ प्रबन्धक (जल खण्ड-1), सहा० परि०अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-1), उद्यान निरीक्षक (उद्यान-1) तथा सम्बंधित स्टाफ उपस्थित थे। साथ ही सैक्टर-62 (रजत विहार) ए एवं बी-ब्लॉक के अध्यक्ष एवं महासचिव तथा ब्लॉक-सी के अध्यक्ष एवं महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी तथा अन्य सैक्टरवासी भी बैठक के दौरान उपस्थित थे।

Noida Authority:- The representatives of RWA presented the following demands to the Authority for the development of the sector:

आर०डब्लू०ए० के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर के विकास हेतु कराये गये कार्यों के अन्तर्गत निम्न मांगों के सम्बन्ध में अवगत कराया गयाः-

सिविल सम्बन्धी मांग

1. ए एवं बी-ब्लॉक रजत विहार के मन्दिर वाले पार्क में इण्टरलॉकिंग टाईल लगाने तथा बी-ब्लॉक रजत विहार फ्लैट संख्या-68, 61 के पास इण्टरलॉकिंग टाईल पार्किंग हेतु लगाने की मांग की गई।


2 ए एवं बी-ब्लॉक रजत विहार में पूर्व में लगे साईनेज बोर्ड को बदलकर नये साईन बोर्ड लगवाने तथा ए एवं बी-ब्लॉक रजत विहार के सभी स्टेयर केस के सामने सी.सी. डालने की मांग की गई।


3. ए एवं बी-ब्लॉक रजत विहार के मदर डेयरी से फ्लैट संख्या 69 तक बिटुमिन की सड़क बनाने तथा ए एवं बी-ब्लॉक रजत विहार की चारदीवारी के साथ खोड़ा साईड में बनी नाली की दीवार को 2 फीट तक ऊँचा कराने की मांग की गई।


4. रजत विहार के मध्य खोड़ा के लिए बनी सडक पर बने तीनों गेटों को बन्द करने तथा ए एवं बी-ब्लॉक रजत विहार के ट्रांसफॉर्मर व यू०जी०आर० के पास 6 फीट ऊँची दीवार बनाने की मांग की गई।


5. सी-ब्लॉक रजत विहार में सभी नालियों पर क्षतिग्रस्त ड्रेन कवर को बदलने, नालियों की मरम्मत कराने तथा सी-ब्लॉक रजत विहार की चारदीवारी के क्षतिग्रस्त ग्रिटवॉश की मरम्मत कराने की मांग की गई।


6. सी-ब्लॉक रजत विहार की आन्तरिक सडकों की रिसर्फेसिंग कराने तथा सी-ब्लॉक रजत विहार मेन गेट से अवारा पशुओं को रोकने हेतु कैटल केचर लगाने हेतु अनुरोध किया गया।


7. मेन भवन के बाहर का प्लास्टर व सीढ़ियों की मरम्मत कराने की मांग की गई।


8. सी-ब्लॉक रजत विहार के मेन गेट के पास बने शौचालय की मरम्मत कराने तथा निवासियों एवं आगन्तुकों के लिए दो नये शौचालय / यूरीनल का निर्माण कराने की मांग की गई।


9. रजत विहार में पूरे सोसाइटी की पुरानी नालियों की मरम्मत एवं पुताई कराने तथा सड़कों के किनारे टाईल्स लगवाने की मांग की गई।


10. सभी बिल्डिंग की बाहरी दीवारों की मरम्मत तथा रजत विहार सोसाइटी के मुख्य दीवार की बाहरी एवं अन्दर की दीवारों की मरम्मत कराने हेतु अनुरोध किया गया।


11. सोसाइटी में सभी सड़कों की मरम्मत कराने, नालियों एवं पुलियों की मरम्मत एवं नालियों को ढकने की मांग की गई।


12. रोड के किनारे की पटरी / पार्किंग का लेवल नीचा होने के कारण जलभराव होने एवं सतह क्षतिग्रस्त होने के दृष्टिगत पार्किंग का लेविल ठीक कराते हुए टाईल्स का कार्य कराने की मांग की गई।


13. सोसाइटी में सभी जीनों में रैम्प को ऊँचा करने की मांग की गई।


14. छठ घाट की मरम्मत तथा उसके आस-पास में टाईल्स लगाने का कार्य कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया।


उद्यान सम्बन्धी मांग


1. रजत विहार सी-ब्लॉक में झण्डे वाले पार्क में फुटपाथ निर्माण एवं पुराने टाईल्स निकाल कर मिट्टी डालकर ऊँचा कराना एवं टाईल्स लगाने की मांग की गई।


2. योगा पार्क में सफेंसिंग की मरम्मत कराने की मांग की गई।


3. सी-ब्लॉक रजत विहार की पार्क में योग के लिए टीनशेड लगाने की मांग की गई।


4. रजत विहार की सभी आन्तरिक ग्रीन बेल्ट की सप्ताहिक सफाई कराने हेतु अनुरोध किया गया।


5. पार्कों की सफाई की मांग की गई।


6. सभी पेड़ों की कटाई-छटाई करने की मांग की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.