Ads

Noida:- नो हेलमेट नो पेट्रोल ड्राइव, ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

नो हेलमेट नो पेट्रोल ड्राइव, ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 

No helmet no petrol drive, road safety awareness campaign in collaboration with traffic police
नो हेलमेट नो पेट्रोल -फोटो संध्या टुडे

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी 2025 से के सारे पेट्रोल पंप को ये सुनिश्चित करने के लिए बोला गया है कि किसी भी दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट के पेट्रोल नही देना होगा।

उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नोयडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से नोयडा की 7X वेलफेयर टीम ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सेक्टर 71 पेट्रोल पंप पर चलाया और नो हेलमेट नो पेट्रोल के बारे में अवगत किया।

7X वेलफेयर टीम और नोयडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।


टीम के सदस्य का कहना है कि प्लास्टिक हेलमेट को भी पूरी तरीके से बंद किया जाना चाहिए।

No helmet no petrol drive, road safety awareness campaign in collaboration with traffic police
नो हेलमेट नो पेट्रोल -फोटो संध्या टुडे

प्लास्टिक हेलमेट सिर्फ चालान से बचाता है न कि जीवन बचाने में कोई मदद कर पाता है।

अभियान में जहां पेट्रोल पंप टीम का भरपूर सहयोग मिला वही इस जानकारी के तहत उन्होंने पहले से नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर लगाया हुआ था और साथ ही उनके द्वारा 2 पहिया वाहन को जागरूक भी किया जा रहा था।

अभियान में ट्रैफिक टीम से ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमर सिंह, आलम  का सहयोग और टीम से ब्रजेश शर्मा ,विक्रम सेठी , महेश कुमार और श्रेया , संजीव कुमार उपस्थित रहे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.