Noida Lok Manch:- नोएडा लोक मंच का 'स्प्रेडिंग द वॉर्मथ' परियोजना के तहत विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

21/01/2025

Noida Lok Manch:- नोएडा लोक मंच का 'स्प्रेडिंग द वॉर्मथ' परियोजना के तहत विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण

नोएडा लोक मंच का 'स्प्रेडिंग द वॉर्मथ' परियोजना के तहत विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण


नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित 'स्प्रेडिंग द वॉर्मथ' परियोजना के अंतर्गत आज सरफाबाद में संस्कार अध्ययन केंद्र के विद्यार्थियों को400 पुरी बाजूवाला स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश  सरकार के पूर्व मुख्य सचिव आर.के. तिवारी और राज्यसभा के पूर्व महासचिव योगेंद्र नारायण उपस्थित रहे।


इस कार्यक्रम में नोएडा लोक मंच की ओर से महासचिव  महेश सक्सेना विभा बंसल और  राजेश्वरी त्यागराजन की उपस्थिति रही। संस्कार अध्ययन केंद्र की प्रमुख श्रीमती लीका सक्सेना ने पूरे आयोजन का कुशलता पूर्वक समन्वयन किया।


कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और अतिथियों के बीच रोचक संवाद हुआ, जिसमें बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किए और अतिथियों से प्रेरणादायक बातें सुनीं। नोएडा लोक मंच की यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्ग के प्रति अपने दायित्व को निभाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here