Ads

Noida:- सपा नोएडा महानगर ने सेक्टर 9 की झुग्गी में झुग्गी वासियों के साथ मनाया देश का 76 वां गणतंत्र दिवस..

सपा नोएडा महानगर  ने सेक्टर 9 की झुग्गी में झुग्गी वासियों के साथ मनाया देश का 76 वां गणतंत्र दिवस..

Noida:- SP Noida Metropolitan celebrated the 76th Republic Day of the country with the slum dwellers in the slum of Sector 9..


सपा महानगर ने झुग्गी वासियों के साथ सेक्टर 9 में गणतंत्र दिवस मनाया, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व मंत्री जावेद आब्दी ने कहा कि  आज के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था लेकिन आज वर्तमान सरकार के द्वारा संविधान को कुचला जा रहा है, वहीं महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि आज लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं देश में और प्रदेश में पूरी तरह तानाशाही का राज चल रहा है लोगों के बीच जाति धर्म के आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है, प्रदेश सचिव सुनील चौधरी वह वीर सिंह यादव  ने सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के एक साथ रहने का संदेश दिया,व लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया। 

इस मौके पर मौजूद मुख्य लोगों में फकीर चंद नागर, विकास यादव, रेशपाल अवाना,वीरपाल अवाना , मोहम्मद तसलीम ,मोहम्मद नौशाद, देवेंद्र अवाना, गौरव कुमार यादव, राजेश अंबावत, महकार तंवर, मुन्ना आलम, राम सहेली, बबली शर्मा,अजीम अली जैदी , साहिल चौधरी, तनवीर हुसैन, गौरव सिंघल, भानु प्रताप, सुमित अंबावत ,शमशाद, राकेश यादव, मयंक, वीर बहादुर, विश्वास, मयंक लाल सौरभ चौहान ,राणा मुखर्जी, मुख्य रूप से मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.