Ads

Noida :- नोएडा के गोल्फ सिटी प्लॉट-8 सेक्टर-75 में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

गोल्फसिटी प्लॉट-8 सेक्टर-75 में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,एओए पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Noida:- Republic Day celebration was celebrated with enthusiasm in Golf City Plot-8 Sector-75, Noida.
नोएडा के गोल्फ सिटी - फोटो संध्या टुडे 

नोएडा।आज सेक्टर-75 स्थित गोल्फसिटी सोसाइटी प्लॉट-8 में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया,जिसमें सैकड़ों सेक्टरवासी सम्मिलित हुए।सर्वप्रथम अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक मुन्ना कुमार शर्मा,अध्यक्ष प्रभात कुमार,उपाध्यक्ष अनमोल सिंह,सचिव शकुंतला कुमारी,कोषाध्यक्ष उत्पल कुमार,सदस्य अतुल जैन,प्रभा अग्रवाल सहित सोसाइटी के सभी पूर्व सैनिक,वरिष्ठ नागरिक एवं मातृशक्ति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।एओए के संरक्षक मुन्ना कुमार शर्मा ने समारोह का संचालन करते हुए सभी सेक्टरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि आज हमें देश की एकता ,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना चाहिये।आज के दिन ही हमारा अपना संविधान लागू हुआ था।इसलिए आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है।हम फिर से अखंड भारत का निर्माण करेंगे।हमें भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है।हमें जाति,वर्ग,संप्रदाय की भावना से ऊपर उठकर देश को मजबूत और समृद्ध बनाना है।राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और पूरे सेक्टर में तिरंगा यात्रा निकाली गई,जिसमें सैकड़ों सेक्टरवासी,बच्चे एवं महिलायें सम्मिलित हुईं।

रश्मि सिंह के संयोजकत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Noida:- Republic Day celebration was celebrated with enthusiasm in Golf City Plot-8 Sector-75, Noida.
नोएडा के गोल्फ सिटी - फोटो संध्या टुडे 

इस अवसर पर सुनील अग्रवाल,डॉ.शशांक शेखर,केएनभटनागर,मनीष कुमार,मुन्ना कुमार शर्मा,आरकेश्रीवास्तव,बीकेअवस्थी,जीसीगोयल,वीएनअग्रवाल,रवींद्र बालियान,सुनील कुमार,प्रेमचंद ठाकुर,संजय जिंदल,कमलेश पांडेय,श्वेता चौहान सहित सैकड़ों सेक्टरवासी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.