संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया सोननगर-पतरातू तीसरी लाईन परियोजना के अंतर्गत
नवनिर्मित 20.55 किमी लंबे रीचुघुटा-बेन्दि विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण
विदित हो कि 291 किमी लंबे सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना वर्ष 2015-16 में 4500 करोड़ की लागत से स्वीकृत की गयी थी । यह बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, पलामू और गढ़वा जिलों से होकर गुजरती है।
सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना को अलग-अलग चरणों में पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लगभग 21 किमी लंबे रीचुघुटा-बेन्दि रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा इसका निरीक्षण किया गया । इस प्रकार अब तक इस परियोजना के तहत कुल 143.55 किमी का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है ।