समस्तीपुर मंडल अंतर्गत दोहरीकरण कार्य केे मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
![]() |
समस्तीपुर मंडल अंतर्गत कपरपुरा-कांटी-पिपराहन रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर दिनांक 22.01.2025 से 29.01.2025 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य के फलस्वरूप इस रेलखंड पर चलने वाली निम्न ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया हे:
🔸 परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:
1. 63311 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
2. 63312 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
3. 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
4. 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
5. 63314 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
6. 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
7. 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
8. 63313 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
9. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।
10. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।
🔸 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:
1. बरौनी से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
2. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
3. आनंद विहार से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज- सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।
4. रक्सौल से 27.01.2025 को खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
5. भागलपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
6. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।
7. कटिहार से 27.01.2025 को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
8. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
9. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
10. बांद्रा टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
11. दिल्ली से 28.01.2025 को खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
12. हावड़ा से 28.01.2025 को खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।
🔸 आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
1. रक्सौल से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63314 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू का आंशिक समापन मेहसी में किया जाएगा ।
2. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।
3. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।
4. मुजफ्फरपुर से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर के बदले मेहसी से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी ।
5. बगहा से 29.01.2025 को खुलने वाली 15202 बगहा-पाटलिपुत्र बगहा के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।
6. बापूधाम मोतिहारी से 29.01.2025 को खुलने वाली 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।