महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक
![]() |
छत्रसाल सिंह-फोटो संध्या टुडे |
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गयी । इस बैठक में महाप्रबंधक द्वारा उपलब्ध यात्री सुविधा, रेल संरक्षा सहित पूर्व मध्य रेल पर चल रहे यात्री सुविधा एवं आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की ।
परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं तथा रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया । बैठक को संबोधित करते हुये महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने कहा कि गाड़ियों का समय-पालन, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के कार्य में तेजी लाने, माल लदान, राजस्व में वृद्धि, स्वच्छता एवं कर्मचारी कल्याण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे । महाप्रबंधक ने संरक्षा सर्वोपरि के महत्व को रेखांकित करते हुए ठंड के मौसम में रेल परिचालन के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया ।