सिंकदराबाद से दानापुर एवं रक्सौल के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सिकंदराबाद से दानापुर एवं रक्सौल के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -
1. गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 02.01.2025 से 27.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (30.01.2025 एवं 13.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
2. गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अब 03.01.2025 से 28.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (31.01.2025 एवं 14.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
3. गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 04.01.2025 से 29.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (11.01.2025 एवं 01.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
4. गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अब 06.01.2025 से 31.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को (13.01.2025 एवं 03.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
5. गाड़ी सं. 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 04.01.2025 से 29.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (11.01.2025 एवं 01.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
6. गाड़ी सं. 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अब 06.01.2025 से 31.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को (13.01.2025 एवं 03.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
7. गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल अब 01.01.2025 से 26.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (15.01.2025, 29.01.2025 एवं 12.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
8. गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अब 03.01.2025 से 28.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (17.01.2025, 31.01.2025 एवं 14.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें