Ads

Indian Railways:- धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 30 मार्च तक ; उर्स मेला के अवसर पर चिचाकी स्टेशन पर अस्थायी रूप से रूकेंगी 03 जोड़ी ट्रेनें

धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 30 मार्च तक 



यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं.-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन      30.03.2025 तक किया जाएगा।

गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 29.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए परिचालित की जाएगी ।  इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 30.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित की जाएगी ।

उर्स मेला के अवसर पर चिचाकी स्टेशन पर अस्थायी रूप से रूकेंगी 03 जोड़ी ट्रेनें 

रेलवे द्वारा अजमेर शरीफ में उर्स मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु      05.02.2025 से 19.02.2025 तक 03 जोड़ी ट्रेनों का चिचाकी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ।

गाड़ी संख्या 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13151/52 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 13307/08 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस दिनांक 05.02.2025 से 19.02.2025 तक चिचाकी स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रूकेगी ।

                                             


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.