भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 17 जनवरी से बुधवार तक करीब 9 लाख दर्शक पहुंचे। प्रशासन का दावा है कि दर्शकों की यह संख्या अमेरिका में आयोजित होने वाले डेट्रॉयट ऑटो शो से ज्यादा रही। इस दौरान 90 वाहनों की लॉन्चिंग हुई।
ऑटो एक्सपो में आईं 36 साइकिल कंपनियां
इस बार एक्सपो में 36 साइकिल कंपनी आई। जबकि पिछले बार इनकी संख्या 22 थी। हॉल नंबर 14 में लगे इस प्रदर्शनी में ज्यादातर साइकिलें रोजाना इस्तेमाल वाली रहीं। इसके अलावा सामान उठाने वाली साइकिल भी मौजूद रहीं। इनकी कीमत 25 हजार से शुरू होकर 70 हजार रुपये तक रही।इथेनॉल आधारित बाइक तैयार उपलब्धता का इंतजार
एक्सपो में बड़ी संख्या में इथेनॉल आधारित भविष्य की बाइक को दिखाया गया। यह 80 फीसदी एथेनॉल पर और 20 फीसदी पेट्रोल पर चल सकेगी। आयोजकों ने बताया कि एक्सपो में भविष्य को ध्यान में रखकर सभी कंपनियों ने इथेनॉल आधारित दोपहिया वाहनों को प्रस्तुत किया है। मौजूदा समय में ई-20 ऑयल उपलब्ध हैं। जैसे ही देश में इथेनॉल की उपलब्धता बढ़ जाएगी। कंपनियां बाइक भी उपलब्ध करवा देगी।