Ads

Delhi Auto Expo: नौ लाख लोग पहुंचे, 90 वाहनों की हुई लॉन्चिंग; ऑटो शो से भी ज्यादा आए दर्शक!

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 17 जनवरी से बुधवार तक करीब 9 लाख दर्शक पहुंचे। प्रशासन का दावा है कि दर्शकों की यह संख्या अमेरिका में आयोजित होने वाले डेट्रॉयट ऑटो शो से ज्यादा रही। इस दौरान 90 वाहनों की लॉन्चिंग हुई।

Delhi Auto Expo: Nine lakh people arrived, 90 vehicles launched; More visitors than the auto show!


केंद्रीय वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस साल ऑटो एक्सपो में मंगलवार तक आठ लाख लोग पहुंचे। वहीं बुधवार को करीब 90 हजार लोग आए हैं। जबकि पिछली बार यह आंकड़ा करीब डेढ़ लाख के करीब रहा। यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो रहा है। इस आयोजन में जर्मनी, जापान सहित पांच विकसित देशों की भागीदारी रही। इसके अलावा चार अन्य देश भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के तहत इस बार ऑटो एक्सपो में मोबिलिटी से जुड़े हर क्षेत्र को मौका दिया गया। इसमें लग्जरी कार, बाइक, साइकिल के अलावा दूसरे वाहन भी लाए गए। साथ ही इन वाहनों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, टायर, स्टील सहित दूसरे जरूरी सामानों को भी प्रदर्शित किया

ऑटो एक्सपो में आईं 36 साइकिल कंपनियां 

इस बार एक्सपो में 36 साइकिल कंपनी आई। जबकि पिछले बार इनकी संख्या 22 थी। हॉल नंबर 14 में लगे इस प्रदर्शनी में ज्यादातर साइकिलें रोजाना इस्तेमाल वाली रहीं। इसके अलावा सामान उठाने वाली साइकिल भी मौजूद रहीं। इनकी कीमत 25 हजार से शुरू होकर 70 हजार रुपये तक रही। 

इथेनॉल आधारित बाइक तैयार उपलब्धता का इंतजार

Delhi Auto Expo: Nine lakh people arrived, 90 vehicles launched; More visitors than the auto show!


एक्सपो में बड़ी संख्या में इथेनॉल आधारित भविष्य की बाइक को दिखाया गया। यह 80 फीसदी एथेनॉल पर और 20 फीसदी पेट्रोल पर चल सकेगी। आयोजकों ने बताया कि एक्सपो में भविष्य को ध्यान में रखकर सभी कंपनियों ने इथेनॉल आधारित दोपहिया वाहनों को प्रस्तुत किया है। मौजूदा समय में ई-20 ऑयल उपलब्ध हैं। जैसे ही देश में इथेनॉल की उपलब्धता बढ़ जाएगी। कंपनियां बाइक भी उपलब्ध करवा देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.