समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के अल्पसंख्यक व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का मासिक बैठक हुआ संपन्न…
सपा नोएडा महानगर के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक सेक्टर 9 में महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में व प्रभारी मोहम्मद नौशाद के नेतृत्व में संपन्न हुआ जबकि अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का बैठक सेक्टर 53 स्थित सपा नोएडा महानगर कार्यालय पर की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने वह नेतृत्व प्रभारी गौरव कुमार यादव ने किया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने सभी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी लोगों से अपील की सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें ।और संगठन को मजबूत करने का काम करें ,और मतदाता सूची को हर बूथ पर पहुंचने का काम करें और उसे अच्छी तरह से पढ़ ले कि जिस मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम छूटा है उसे बनवाएं और जिन मतदाताओं का नाम फर्जी है उसको कटवाने का काम करें। प्रभारी मोहम्मद नौशाद व गौरव कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान, नौजवान ,व्यापारी, अल्पसंख्यक ,और हर गरीब तबके की विरोधी सरकार है ।इस सरकार को किसी से कोई लेना देना नहीं है, भाजपा सरकार में हत्या ,लूट बलात्कार, घूसखोरी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया। उपस्थित मुख्य लोगों में, मोहम्मद तसलीम, नितिन वाल्मीकि, तनवीर हुसैन, मयंक, बिल्लू सैफी, साहिल चौधरी, अशोक, पिंटू ,अरुण, बल्ले ,अर्जुन ,कुलदीप, सुशील। मुख्य रूप से उपस्थित रहे।