Ads

Bihar Vaishali :-समग्र शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही अमेरिकी संस्था ओले एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन भारत यात्रा पर है।

समग्र शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही अमेरिकी संस्था ओले एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन भारत यात्रा पर है।

Bihar Vaishali:- Ole Educational Organization, an American organization working at the international level in the field of holistic education, is on a visit to India.
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा-फोटो संध्या टुडे 

भारतीय शिक्षा पद्धति को समझने और बिहार सरकार के एजुकेशन विजन को नजदीक से जानने के लिए यह टीम अभी वैशाली यात्रा पर है।

टीम ने आज जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के साथ मुलाकात की। फिर ये शिक्षा विभाग और जीविका के पदाधिकारी से मिले तथा विभिन्न सरकारी स्कूलों में गए।


टीम ने सरकार के उन्नयन स्क्रीम को भी समझा।

Bihar Vaishali:- Ole Educational Organization, an American organization working at the international level in the field of holistic education, is on a visit to India.
 ऑफिस यशपाल मीणा-फोटो संध्या टुडे 

टीम में ओले संस्था के सह संस्थापक  डेलन हैरिसन, सीईओ, मिस्टर एंड्रयू मिनिंगर, धीरज कपूरिया, मनीष वशिष्ठ, इंडिया डायरेक्टर, के साथ कैप्टन अविनाश सिंह रहे। 

कैप्टन अविनाश सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा वैशाली जिला में किया जा रहे विभिन्न इन्नोवेटिव इनिशिएटिव से टीम काफी प्रभावित हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.