Ads

Bihar Patna:- किसानों, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों के लिए यहां से सत्याग्रह की शुरुआत की जा रही है: प्रशांत किशोर

किसानों, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों के लिए यहां से सत्याग्रह की शुरुआत की जा रही है: प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर ने 14वें दिन तोड़ा आमरण अनशन, बिहार सत्याग्रह आश्रम में बोले -  बिहार के युवाओं के लिए अब गांधी के रास्ते पर चलकर सत्याग्रह करने की जरूरत है

Satyagraha is being started from here for farmers, women and all sections of the society: Prashant Kishore
प्रशांत किशोर -फोटो संध्या टुडे

पटना – जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार 15 दिनों से अनशन पर थे आज 16 जनवरी को उन्होंने गंगा स्नान कर  अपना आमरण अनशन तोड़ा,  जय बिहार और भारत माता की जय के नारों से पूरा आश्रम गूंज उठा। आगे उन्होंने मीडिया से संवाद में बताया कि इस आश्रम से आज ही से सत्याग्रह की शुरुआत की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यही पर रहूंगा बिहार में जो लोग यहां के व्यवस्था से परेशान है, जो बेहतर व्यवस्था चाहते है बच्चों के लिए पढ़ाई और रोजगार चाहते हैं। यह सत्याग्रह सरकार के खिलाफ सत्य के लिए आग्रह का अभियान यह आज से हम शुरू कर रहें हैं। इसी उद्देश्य के साथ हम हफ्तों तक यही रहेंगे और यह संकल्प लिए प्रयास करेंगे कि बिहार के लाखों युवाओं को हम इससे जोड़े और प्रशिक्षित करें कि बिहार में जाति और उन्माद से ऊपर उठ कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए यहां आए और  हम इस सत्याग्रह की शुरुआत कर रहें हैं।

6 जनवरी को जो हुआ उसमें शामिल किसी भी अधिकारी को नहीं छोड़ा जाएगा, लोकतंत्र की जननी को लाठीतंत्र नहीं बनने देंगे: प्रशांत किशोर

Satyagraha is being started from here for farmers, women and all sections of the society: Prashant Kishore
प्रशांत किशोर -फोटो संध्या टुडे

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले 2 दिन के अंदर में जितने पदाधिकारी बर्बरतापूर्ण लाठीचार्च में शामिल थे, वह तैयार हों जाए। हम उन्हें कोर्ट और ह्यूमन राइट कमीशन तक लेकर जाएंगे। आगे उन्होंने कहा गांधी जी की मूर्ति के नीचे से हटाया था। अब हम गंगा जी की गोद में बैठ गए हैं। सरकार हमारी आवाज नहीं दबा सकती है। गांधी जी की मूर्ति से आवाज दबाया गया तो गंगा जी से आवाज निकलेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.