थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा ट्रान्सफार्मर काटकर ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी करने वाले 04 शातिर अन्तर्राजीय चोर गिरफ्तार व गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद चाकू नाजायज घटना में प्रयुक्त 02 अदद कार स्विफ्ट डिजायर रजि०न० HR55AQ3540 व ओरा रजि०न० UP16LT0478 व 11 प्लास्टिक के गैलन तेल से भरे हुए जिनमें लगभग 350 लीटर ट्रान्सफार्मर से चोरी किया गया तेल व ट्रान्सफार्मर के नट काटने वाले उपकरण (01 अदद लोहा काटने का ब्लैड, 01 अवद प्लास, 01 अदद पेचकस . रबर की पाईप करीब 07 मीटर) बरामद।
![]() |
थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा- फोटो संध्या टुडे |
पुलिस आयुक्त महोदय, अपर पुलिस आयुक्त महोदय, पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियो के विरूद्ध अभियान एव सहायक पुलिस आयुक्त 1 सैन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर के कुशल निर्देशन में थाना फेस 3 पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 21/2025 धारा 303(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की अभियुक्तगण 1. सेवेन्द्र सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम नंगला बीच बिजहारी थाना राया जिला मथुरा हाल पता
ग्राम बरौला खारी का मकान नियर अंकित मेमोरियल पब्लिक स्कूल थाना सै० 49 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष 2. विकास सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम नगला बीच बिजहारी थाना राया जिला मथुरा हाल पता ग्राम बरौला खारी का मकान नियर अंकित मेमोरियल पब्लिक स्कूल थाना सै० 49 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष 3 अंकित पुत्र लखन निवासी ग्राम अजय नगर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर हाल पता सेक्टर 47 थाना जिला गुरुग्राम हरियाणा उम्र 25 वर्ष 4. जगदीश प्रसाद पुत्र हीरा लाल निवासी ग्राम गदियानी थाना मऊआईना जनपद प्रयागराज हाल पता झुंडपुरा सेक्टर 11 थाना सेक्टर 24 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 50 वर्ष को दिनाक 24.01.2025 को समय 22.47 बजे पर्थला पुल से करीब 100 मी० गढी गोल चक्कर के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद चाकू नाजायज घटना में प्रयुक्त नबर HR55AQ3540 (स्विफ्ट डिजायर) व UP16LT0478 (ओरा) व 11 प्लास्टिक के गैलन लगभग 350 लीटर ट्रान्सफार्मर के चोरी का तेल व ट्रान्सफार्मर के नट काटने वाले उपकरण 01 अदद लोहा काटने का ब्लैंड, 01 अदद प्लास, 01 अदद पेचकस मय 01 अदद रबर की पाइप करीब 07 मीटर बरामद हुई।
जिसके सबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 32/2025 धारा 317 (2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त दोनों वाहनों को कब्जे पुलिस लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
![]() |
थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा- फोटो संध्या टुडे |
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. संवेन्द्र सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम नंगला बीच बिजहारी थाना राया जिला मथुरा हाल पता ग्राम बरौला खारी का मकान नियर अकिल मेमोरियल पब्लिक स्कूल थाना सै० 49 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष
2. विकास सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम नंगला बीच बिजहारी थाना राया जिला मथुरा हाल पता ग्राम बरौला खारी का मकान नियर अंकित मेमोरियल पब्लिक स्कूल थाना सै० 49 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष
3. अंकित पुत्र लखन निवासी ग्राम अजय नगर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर हाल पता सेक्टर 47 थाना सेक्टर 39 जिला गुरुग्राम हरियाणा उम्र 25 वर्ष
4. जगदीश प्रसाद पुत्र हीरा लाल निवासी ग्राम गदियानी थाना मऊआईमा जनपद प्रयागराज हाल पता झुंडपुरा सेक्टर 11 थाना सेक्टर 24 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 50 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
कार स्विफ्ट डिजायर रजि० नंबर HR55AQ3540, कार ओरा रजि०म० UP 16LT0478
11 प्लास्टिक के गैलन तेल के जिनमें लगभग 350 लीटर ट्रान्सफार्मर का चोरी का तेल जिसकी बाजार
अनुमानित कीमत लगभग 2,50,000/- रुपये है।
4 ट्रान्सफार्मर के नट काटने वाले उपकरण (01 अदद लोहा काटने का ब्लैड, 01 अदद प्लास, 01 अदद पेचकस
1 अदद रबर की पाइप लम्बाई करीब 07 मीटर), 04 अदद चाकू नाजायज ।
अपराध करने का तरीका
अभिगण द्वारा दिल्ली, गौतमबुद्धगर व एनसीआर क्षेत्रो में ट्रांसफार्मर से औजारों के माध्यम से नट व वोल्ट को लोहे की आरी से काट कर पाइप लगाकर ट्रांसफार्मर के तेल चोरी कर गैलन में भरकर उक्त दोनो वाहनो से ले जाते है। ग्राहक खोज कर चोरी छिपे इसे बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है। अभि० गण द्वारा नया गैंग बनाकर बिजली से बचाव करते हुए यह कार्य किया जाता था, इनमें से अभियुक्त सेवेन्द्र द्वारा ट्रान्सफार्मर पर चढ़कर लोहे की आरी से टान्सफार्मर के नट व बोल्ट काटकर ट्रान्सफार्मर में रबर की पाईप लगाकर गैलन में ट्रान्सफार्मर का तेल निकाल लिया जाता है। तेल निकालने के बाद ट्रान्सफार्मर से बिजली की सप्लाई बन्द हो जाती है तथा सेक्टरों में बिजली चली जाने पर अव्यवस्था फैल जाती है। इसके बाद अभियुक्त विकास द्वारा तेल से भरे गैलनों को उपरोक्त दोनों वाहनों में रखकर इकट्ठा किया जाता है व कपड़े से ढक दिया जाता है और ग्राहक खोजकर तेल को बेच देते है। तेल को बेचने का कार्य गैंग के मुखिया जगदीश प्रसाद का होता है, इसमें मुख्य चालक का कार्य अंकित करता है। इसी के द्वारा तेल को विकाने लगाकर रात में चोरी छिपे तेल को बिकवाया जाता है। घटना में प्रयुक्त दोनो वाहनो को अभियुक्तगण द्वारा किराये पर लेकर घटना को अंजाम दिया जाता है।
ट्रान्सफार्मर से चोरी किया हुआ तेल को बेचने का स्थान -
चारो अभियुक्तगण ट्रान्सफार्मर का तेल चोरी करके गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश प्रसाद के माध्यम से नागालोई दिल्ली में बेचते थे तथा मोटी रकम प्राप्त करके आपस में बांट लेते थे।