पटना: बैरिकेडिंग तोड़ CM आवास की ओर बढ़ रहे BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल; हिरासत में दर्जनों प्रदर्शनकारी
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद करने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। रविवार की देर शाम बैरिकेडिंग तोड़ सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस की लाठी से सात-आठ छात्र जख्मी हो गए। दर्जन भर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दो वाटर कैनन से अभ्यर्थियों पर पानी की बौछार भी की गई।पुलिस की लाठी से सात-आठ छात्र जख्मी हो गए। दर्जन भर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। सिटी एसी स्वीटी सहरावत ने बताया कि जिला प्रशासन से अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। गैरकानूनी ढंग से उन्होंने रास्ता रोक रखा था। इससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें