नोएडा लोकमंच: "स्प्रेडिंग द वॉर्मथ" प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंदों तक पहुंचाई गर्माहट
नोएडा लोकमंच के शीतकालीन अभियान "स्प्रेडिंग द वॉर्मथ" के अंतर्गत आज हमारी टीम ने नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों का दौरा कर साड़ी, शॉल, कंबल और रजाइयां वितरित कीं।सेक्टर 57, 58 और 68 की झुग्गियां: परथला चौक पर कंबल, साड़ियां और शॉल बांटे गए।सेक्टर 122 की झुग्गियां: यहां सभी जरूरतमंद परिवारों को सर्दियों के लिए आवश्यक सामग्री दी गई।डीएस ग्रुप के पास खाली मैदान: इस स्थान पर हमारी टीम ने सामग्री वितरित कर जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई।सेक्टर 53 और 68 की बस्तियां: इन क्षेत्रों में साड़ी और गर्म चादरें बांटी गईं।चार मूर्ति के पास सड़क किनारे: यहां राहगीरों और खुले में रहने वालों को कंबल और रजाइयां दी गईं।
हम अपने सभी सहयोगियों, दानदाताओं और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस नेक कार्य को सफल बनाया। "स्प्रेडिंग द वॉर्मथ" जैसे प्रयासों से ही हम एक संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण समाज का निर्माण कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें